Move to Jagran APP

खनन कंपनियों से मिले चंदे से अमीर हुई BJD: केवल एसेल माइनिंग ने खरीदा सबसे ज्यादा 175 करोड़ का चुनावी बांड

बीजू जनता दल चुनावी बॉन्ड के रूप में चंदा पाने के मामले में देश की पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी है। ओडिशा की यह सत्तारूढ़ पार्टी खनन कंपनियों से मिले चंदे से अमीर हुई है। केवल एसेल माइनिंग ने ही सबसे ज्यादा 175 करोड़ रुपये का चुनावी बांड खरीदा है। यानी खनन कंपनियों से मिलने वाले चंदे की वजह से सत्ताधारी बीजेडी की संपत्ति बढ़ी है।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 22 Mar 2024 10:48 AM (IST)
Hero Image
बीजद प्रमुख और ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। खनन कंपनियों से मिलने वाले चंदे की वजह से सत्ताधारी बीजेडी की संपत्ति बढ़ी है। बीजद चुनावी बॉन्ड के रूप में चंदा पाने के मामले में देश की पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी है।

इन कंपनियों से मिली मोटी रकम

बीजद को चुनावी फंड के रूप में करोड़ों रुपये का चंदा मिला है, खासकर एसेल माइनिंग, रूंगटा संस, रश्मि मेटालिक्स, वेदांता, मेसर्स एसएन मोहंती, उत्कल एल्युमिना, जिंदल स्टील एंड पावर, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड जैसी कंपनियों से बीजद को चुनावी बांड से चंदा मिला है। यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद आज चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए चुनावी बॉन्ड से मिली है।

बीजद को एसेल माइनिंग से मिले इतने करोड़

सूत्रों के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ बीजद को 8 जुलाई, 2019 और 20 नवंबर, 2023 के बीच चुनावी बॉन्ड के रूप में 944.50 करोड़ रुपये का चंदा मिला। अपने बैंक खातों में बॉन्ड जमा कराने वाले राजनीतिक दलों के आंकड़ों का इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों और व्यक्तियों के सीरियल नंबर से मिलान करने के बाद बीजद को एसेल माइनिंग से 174.50 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड मिले, जो इस अवधि के दौरान दान के रूप में सबसे अधिक है।

एसेल ने खरीदे करोड़ों के इलेक्टोरल बॉन्ड

एस्सेल माइनिंग ने 20 अक्टूबर, 2020 को 20 करोड़ रुपये के 20 इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे, जिसे बीजद ने 23 अक्टूबर, 2020 को अपने खाते में जमा कर दिया। इसी तरह, 5 अप्रैल, 2021 को उसने 54.50 करोड़ रुपये (59 बॉन्ड) खरीदे, जिसे बीजद ने 7 अप्रैल को अपने खाते में जमा कराया।

4 अक्टूबर, 2021 को उसने 50 करोड़ रुपये के 50 बॉन्ड खरीदे, जिसे बीजद ने 7 अक्टूबर को अपने खाते में जमा किया। इसी तरह, 1 जुलाई, 2022 को उसने 50 करोड़ रुपये के 50 बॉन्ड खरीदे और बीजेडी ने 4 जुलाई को इसे अपने खाते में जमा करा लिया।

इन कंपनियों का भी है योगदान

इसी तरह से 5 अप्रैल, 2021 को रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने 50 करोड़ रुपये के 50 बॉन्ड खरीदे, जिसे बीजेडी ने 12 अप्रैल को अपने खाते में जमा कराया है। इसी तरह, जगन्नाथ स्टील एंड पावर लिमिटेड ने बीजेडी को चुनावी बॉन्ड के रूप में कुल 14 करोड़ रुपये दिए हैं।

इसने 10 जनवरी, 2022 को 3 करोड़ रुपये, 8 अक्टूबर, 2021 को 4 करोड़ रुपये और 6 अप्रैल, 2021 को 7 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे, जिसे बीजद ने अपने खाते में जमा कराया।

इसी तरह, पेंगुइन ट्रेडिंग कंपनी ने 21 जनवरी 2020 को 3 करोड़ रुपये, 27 अक्टूबर को 5 करोड़ रुपये, अप्रैल 2021 को 1 करोड़ रुपये, 8 अक्टूबर, 2021 को 15 करोड़ रुपये और 7 जनवरी, 2022 को 3 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे,जिसे बीजद ने अपने खाते में जमा कर लिया है।

इसी तरह, रश्मि सीमेंट ने 17 नवंबर 2023 को 5 करोड़, 12 अक्टूबर को 10 करोड़, 12 जुलाई को 5 करोड़, 10 जुलाई को 10 करोड़, 7 अक्टूबर, 2022 को 5 करोड़ रुपये, 7 जनवरी को 5 करोड़ रुपये, 8 अक्टूबर, 2021 को 5 करोड़ रुपये चुनावी बांड खरीदे।

बीजद ने अलग-अलग दिनों में अपने खाते में कुल 45 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।इसी तरह, वेदांता लिमिटेड ने 12 जुलाई, 2023 को 15 करोड़ रुपये और 2 जुलाई, 2022 को 25 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे।इसे बीजद ने अपने खाते में कुल 40 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 21 अक्टूबर, 2020 को 10 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे, जिसे बीजद ने 23 अक्टूबर को अपने खाते में जमा कर दिया। त्रिवेणी अर्थ मूवर्स ने 13 अक्टूबर, 2023 को 5 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे और बीजेडी ने 18 अक्टूबर को इसे अपने खाते में जमा करा लिया।

जिंदल स्टील एंड पावर ने 15 अक्टूबर, 2023 को 25 करोड़ रुपये, 4 जुलाई, 2023 को 50 करोड़ रुपये और 7 अक्टूबर, 2022 को 25 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे।जिसे बीजेडी ने अलग-अलग दिनों में अपने खाते में जमा कराया है।

इसी तरह, उत्कल एल्यूमिना इंडस्ट्रीज ने 12 अक्टूबर, 2023 को 25 करोड़ रुपये, 11 जुलाई को 35 करोड़ रुपये और 21 अक्टूबर, 2020 को 10 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। इस तरह से उत्कल एल्यूमिना से बीजद ने अपने खाते में कुल 70 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने जुलाई 2023 में 10 करोड़ रुपये और 1 जुलाई, 2022 में 20 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बीजद से खरीदे हैं। रश्मि मेटालिक्स ने जुलाई 2022 में 5 करोड़ रुपये, 7 जनवरी, 2022 को 12 करोड़ रुपये और 8 अक्टूबर, 2021 को 10 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। जिसे बीजेडी ने अपने खाते में जमा करा लिया है।

इसी तरह, अल्ट्राटेक सीमेंट ने 20 अक्टूबर, 2020 को 10 करोड़ रुपये, जनवरी 2023 में आईएफबी एग्रो ने 3.30 करोड़ रुपये और 8 जुलाई, 2022 को 3 करोड़ रुपये का चुनावी बांड बीजद से खरीदे हैं, जिसे बीजेडी ने अपने खाते में जमा कराए हैं।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे दामोदर राउत... 83 वर्ष की आयु में दिग्‍गज नेता ने ली अंतिम सांस, पुरी में होगा अंतिम संस्‍कार

यह भी पढ़ें: मां ने की दो साल की बच्‍ची की हत्‍या, घर से गहने लेकर हुई फरार; इस तरह से पुलिस के हत्‍थे चढ़ी झरना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।