Move to Jagran APP

Odisha News: सुंदरगढ़ में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, पांच की मौत और चार की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के करमडीह में दो जजावर संप्रदाय के गुटों के बीच खूनी संघर्ष में 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का कारण अवैध संबंध और विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 09:08 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, राउरकेला। ओडिशा में सुंदरगढ़ के करमडीह में मंगलवार को दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इसमें तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चार लोगों की गंभीर हालत बताई जा रही है।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करमडीह गीतापाड़ा में एकांत जगह पर महाराष्ट्र के वर्द्धा इलाके से आकर एक समूह छह महीने से रह रहा था।

अवैध संबंध को लेकर अनुगुल से आये दूसरे गुट के द्वारा हमले को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और खोजी कुत्ते के साथ एसपी व डीआइजी मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन कर रहे हैं।

ये था विवाद

बताया जा रहा गीतापाड़ा में बाहर से आकर बसे एक समूह के लोग छोटे व्यवसाय के सहारे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इनमें से एक अविनाश पवार नाम के व्यक्ति की पहली पत्नी अपने बेटे को छोड़कर दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी।

इसके बाद वह अनुगुल में रहने वाले दूसरे समुदाय की एक महिला को अपने पास ले आया था। अविनाश की दूसरी पत्नी भी विवाहित थी। अविनाश की पहली पत्नी से एक पुत्र और दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं।

विवाहिता से शादी करने को लेकर दोनों समुदायों में विवाद था। मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे अविनाश और उसके समुदाय के लोग सो रहे थे। तभी अचानक एक गुट के लोग पहुंचे और उसपर तलावर व भुजाली से हमला कर दिया।

दूसरी पत्नी और दो बच्चों को जबरन उठाकर ले गए बदमाश

इसमें तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे समेत अविनाश और उसकी पहली पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हैं। हमले के बाद समुदाय के लोग अविनाश की दूसरी पत्नी और दो बच्चों को जबरन उठाकर ले गए हैं।

सूचना मिलते ही डीआइजी पश्चिमांचल, सुंदरगढ़ एसपी पुलिस टीम व खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंचकर इसकी जांच शुरु की है। हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम गठित किया गया है एवं उनकी तलाशी शुरु कर दी गई है। 

स्कूली बस को पैसेंजर बस ने मारी टक्कर, 10 छात्र घायल

कटक शहर में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया।एक स्कूल बस को पैसेंजर बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 छात्र घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह एक निजी स्कूल बस कुछ छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी, लेकिन खाननगर ट्रैफिक चौराहे के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही यात्री बस ने स्कूल बस को जोर से टक्कर मार दी।हादसे में स्कूल बस में सवार 10 से ज्यादा छात्र घायल हो गए।

यह देख हादसे का कारण बनी यात्री बस का ड्राइवर बस को लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल छात्रों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।मौके पर तनाव का माहौल है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है। वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना करने वाली बस के ड्राइवर एवं बस को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें-

दुनिया को शांति की वार्ता दे रहा धौली शांति स्तूप, वही स्थान चंडाशोक को धर्माशोक में बदल दिया : नवीन पटनायक

पुलिस ने अवैध क्लीनिक चलाने वाले नकली डाक्टर को किया गिरफ्तार, दो लाख रुपये की दवा जब्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।