Move to Jagran APP

शिल्पा शेट्टी के खिलाफ होगा एक्शन? लिंगराज मंदिर में क्लिक करवाईं तस्वीरें; वीडियो भी हुआ वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Controversy) ने लिंगराज मंदिर के अंदर तस्वीरें और वीडियो बनाकर विवाद खड़ा कर दिया है। मंदिर के अंदर फोटो उठाना और वीडियो बनाना प्रतिबंधित है लेकिन शिल्पा शेट्टी ने नियमों का उल्लंघन किया। इस मामले में भाजपा विधायक बाबू सिंह ने कहा कि यह गंभीर भूल है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By Sheshnath Rai Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:12 PM (IST)
Hero Image
लिंगराज मंदिर में फोटो खिंचवाकर विवादों में घिरीं शिल्पा शेट्टी
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Shilpa Shetty Controversy लिंगराज मंदिर परिसर के अंदर ली गई बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें और वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है। वह सोमवार शाम को लिंगराज मंदिर गईं थीं, जब उन्होंने तस्वीर लेने के साथ ही वीडियो भी बनायी थी। शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गईं हैं।

इसे लेकर अब यहां विवाद उत्पन्न हो गया है कि आखिर जब लिंगराज मंदिर के अंदर फोटो खिंचाने एवं वीडियो बनाने पर प्रतिबंधित है तो फिर शिल्पा शेट्टी का फोटो कैसे लिया गया, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंदिर परिसर में खिंचवाईं तस्वीरें, वीडियो भी बनाया

जानकारी के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी सोमवार को लिंगराज मंदिर गईं थीं और भगवान लिंगराज महाप्रभु के दर्शन किए थे। बाद में उन्होंने मंदिर परिसर में तस्वीरें ली और वीडियो बनायी। एक्ट्रेस गोल्डन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वह मंदिर का झंडा भी पकड़े हुए थीं (मंदिर के ध्वज को एक आशीर्वाद माना जाता है जिसे भक्त भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अपने साथ घर ले जाते हैं)।

लोग बोले- आम लोगों और सेलिब्रिटी में फर्क क्यों?

वायरल वीडियो में एक शख्स उन्हें मंदिर के बारे में समझाते हुए नजर आ रहा है और अब मंदिर के अंदर एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोगों का कहना है कि आम लोगों के लिए अलग नियम और सेलिब्रेटी के लिए अलग नियम नहीं होना चाहिए। मंदिर में भगवान के पास सब एक समान होते हैं।

लोगों ने यह भी कहा कि लिंगराज मंदिर में जब किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है तो फिर किस प्रकार से मंदिर में फोन गया और फोटो लिया गया। गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी एक ज्वैलरी शॉप का उद्घाटन करने भुवनेश्वर आईं थीं।

BJP विधायक बोले- सख्त कार्रवाई होगी

मामला जब तूल पकड़ा तो भाजपा विधायक बाबू सिंह ने कहा कि यह गम्भीर भूल है। इस तरह की भूल बारंबार हो रही है। प्रधानमंत्री आते हैं, वह भी मंदिर के नियमों का पालन करते हैं। उनके लिए भी कैमरा बाहर रखा जाता है। कहां तक कैमरा जाएगा, वह निर्धारित स्थल है।

विधायक ने कहा कि जो भी सेलिब्रिटी पुरी श्रीमंदिर या लिंगराज मंदिर जैसे ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिरों में जाते हैं, उन्हें स्पष्ट रूप से निर्देश दिया जाता है कि वे अपने मोबाइल फोन साथ न रखें, लेकिन फिर भी ये गलतियां हो रही हैं। ऐसी घटनाओं में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- फ्लाइट से बिना पूछे उतार दिए गए Shamita Shetty के बैग, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने इंडिगो पर निकाली भड़ास

ये भी पढ़ें- घर से बेदखल नहीं होंगे Shilpa Shetty और राज कुंद्रा, ED के खिलाफ केस पर हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।