Congress ने कटक लोकसभा सीट से इस उम्मीदवार को उतारा चुनावी मैदान में, बारबाटी कटक विधानसभा से ये लड़ेंगी चुनाव
रविवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और इसमें कटक लोकसभा और बारबाटी कटक विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की गई। कांग्रेस ने इस बार कटक लोकसभा क्षेत्र से वरिष्ठ नेता सुरेश महापात्र को उम्मीदवार उतारा है तो बारबाटी कटक विधानसभा चुनावी क्षेत्र से कांग्रेस ने सौया फिरदोस को चुनाव के मैदान में उतारा है।
संवाद सहयोगी, कटक। कांग्रेस की ओर से रविवार को जारी की जाने वाली उम्मीदवारों की सूची में कटक लोकसभा, बारबाटी कटक विधानसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।
कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र से इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश महापात्र को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने इन्हें उतारा चुनावी मैदान में
कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुरेश महापात्र इस चुनाव में बीजू जनता दल के उम्मीदवार संतृप्त मिश्र और भाजपा के उम्मीदवार व वरिष्ठ नेता भतृहरि महताब को चुनाव मैदान में को टक्कर देंगे। कटक नगर कांग्रेस के अध्यक्ष रहने वाले सुरेश महापात्र इस चुनाव के लिए खुद को तैयार किया है।मोहम्मद मुकीम इस सीट से लड़ रहे चुनाव
दूसरी ओर बारबाटी कटक विधान सभा चुनाव क्षेत्र से विधायक मोहम्मद मुकीम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उनके जगह पर उनकी बेटी सोफिया फिरदोस को कांग्रेस ने बारबाटी कटक से उम्मीदवार बनाया है।रविवार को सालेपुर में आयोजित समावेश के दौरान गण माध्यम को अपने प्रतिक्रिया में सोफिया फिरदौस ने कहा कि, मैं कटक शहर की हूं, मेरा घर कटक शहर में है और मैं अपने शहर के लोगों को भली भांति जानती हूं। मुझे अगर शहर के लोग सेवा करने का मौका देंगे तो निश्चित तौर पर मैं लोगों के लिए काम करूंगी।
पहली बार किस्मत आजमा रही सोफिया फिरदौस
दूसरी ओर बारबाटी कटक में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर उतरने वाली सोफिया फिरदौस पेशे में एक इंजीनियर है और रियल एस्टेट व्यापार में सक्रिय हैं। विधायक मोहम्मद मुकीम इस बार अदालत के झटके के कारण चुनाव लड़ नहीं रहे हैं। पहली बार सोफिया फिरदौस चुनाव राजनीति में अपना किस्मत आजमा रही है।सुरेश महापात्र को चुनाव में काफी लंबा तजुर्बा है। वह इससे पहले कटक शहर और चौद्वार कटक एवं आठगड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतर चुके हैं। उन्होंने सभी चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवारों को टक्कर दी है, हालांकि वह जीत का स्वाद अभी तक चख नहीं पाए हैं।
ये भी पढ़ें-Congress List: कांग्रेस उम्मीदवारों की नई सूची जारी, अमेठी-रायबरेली पर अभी फैसला नहीं; ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 8 नाम तयOdisha Politics: ओडिशा में BJD को लगा झटका! इस नेता और उनके पति ने थामा BJP का दामन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।