Odisha Politics: BJP-BJD के खिलाफ मुखर हुई Congress, 11 मार्च को अन्नप्राशन कराएगी पार्टी
बीजेपी और बीजेडी की ओडिशा में शादी करने वाली कांग्रेस ने एक बार फिर दोनों के रिश्ते पर जश्न मनाएगी। इसको लेकर आगामी 11 मार्च को कांग्रेस भवन के परिसर में हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक अन्नप्राशन (चटावन) कार्यक्रम आयोजित करवाएगी। पार्टी ने सूचत करते हुए कहा कि वह बीजद व भाजपा के संबंध में पैदा हुए बच्चों के नाम भी रखेगी।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी की शादी करने वाली कांग्रेस ने एक बार फिर दोनों के रिश्ते पर जश्न मनाने का फैसला किया है।
अन्नप्राशन (चटावन) कार्यक्रम 11 मार्च को कांग्रेस भवन के परिसर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित किया जाएगा। पार्टी ने सूचित किया है कि वह बीजद और भाजपा के संबंध में पैदा हुए बच्चों के नाम रखेगी।
बीजद और भाजपा बनाएगी औपचारिक गठबंधन
मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए, पीसीसी इंटरनेट मीडिया प्रमुख अमीय पांडव ने कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए औपचारिक गठबंधन बनाने जा रही हैं।इन दोनों दलों ने करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार और ओडिशा के लोगों के साथ अन्याय किया है। इसलिए कांग्रेस इन बच्चों अन्नप्राशन कर नामकरण करेगी। उस दिन, पुजारी को बुलाकर औपचारिक रूप से नामकरण किया जाएगा।
कार्ड किए जाएंगे वितरित
इसके लिए कार्ड प्रिंट कर वितरित भी किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को भी निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 मार्च को दोपहर दो बजे के बाद कांग्रेस भवन में अन्नप्राशन उत्सव का आयोजन किया जाएगा।कांग्रेस ने कहा कि भाजपा और बीजद ने संयुक्त रूप से जो व्यापक भ्रष्टाचार, चिटफंड घोटाला,खनन घोटाला,महिला उत्पीड़न, मूल्य वृद्धि एवं अवैध शराब कारोबार किया है, वह राज्यवासियों को उनका उपहार है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।