Odisha News: पटाखा निष्क्रिय करने के दौरान बड़ा हादसा! विस्फोट में हवलदार की मौत; DSP ने दिए जांच के निर्देश
कटक सदर थाने के अंतर्गत गोपालपुर में जब्त पटाखे को निष्क्रिय करते समय उसमें विस्फोट हो गया और इस हमले में एक हवलदार की मौत हो गई। मृतक हवलदार तीन सदस्यीय पटाखा निरोधक दस्ते का हिस्सा थे और शुक्रवार दोपहर करीबन 12 बजे पटाखा निष्क्रिय करने के दौरान उसमें विस्फोट हो गया। निष्क्रिय किया जा रहा पटाखा कटक सदर पुलिस स्टेशन के तहत एक खाली घर में रखा गया था।
संवाद सहयोगी, कटक। जब्त पटाखे को निष्क्रिय करते समय उसमें विस्फोट होने से एक हवलदार की मौत हो गई है। ऐसी ही एक शिकायत आज कटक से आई है। मृतक हवलदार की पहचान प्रदीप मलिक के रूप में हुई है।
मलिक का घर कटक के पीर बाजार इलाके में बताई जा रही है। वह तीन सदस्यीय पटाखा निरोधक दस्ते का हिस्सा थे और उन्हीं के नेतृत्व शुक्रवार दोपहर करीबन 12 बजे पटाखा निष्क्रिय किया जा रहा था।जब्त पटाखा कटक सदर पुलिस स्टेशन के तहत एक खाली घर में रखा गया था। जब्त किए गए पटाखे को निष्क्रिय करने के लिए कटक गोपालपुर के पास नदी किनारे लाया गया था।
धमाके से मलिक को पहुंचा काफी नुकसान
नदी किनारे पटाखे को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया चल रही थी कि तभी जोरदार धमाके के साथ पटाखा फट गया और हवलदार प्रदीप मलिक उसके चपेट में आ गए। इस धमाके से प्रदीप का पूरा शरीर जल गया।यहां तक की उनके शरीर के कुछ हिस्से के चिथड़े चिथड़े हो गए। प्रदीप का जूता एवं कपड़ा भी इधर उधर गिरा देखने को मिला। गंभीर हालत में प्रदीप को अन्य दो कॉन्स्टेबलो ने कटक बड़ा मेडिकल में पहुंचाया।
लेकिन बड़ा मेडिकल के डॉक्टरों ने प्रदीप कुमार मलिक को मृत घोषित कर दिया। विस्फोट की आवाज को सुनकर लोगों ने पटाखा की जगह बम का संदेह किया है,हालांकि पुलिस प्रशासन ने बम की बात को खारिज कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।