Odisha News: 'मैं उसे मार दूंगी', BJP कार्यकर्ता की पत्नी ने BJD नेता के लिए मांगी फांसी की सजा; SIT कर रही जांच
बीजद नेता दैतारी बेहरा को फांसी दी जानी चाहिए नहीं तो मैं उसे मार दूंगी। पति की हत्या के दो दिन बाद मृतक दिलीप पाहान की पत्नी सावित्री ने यह बात कही है। दिलीप एवं उनके पिता पहले बीजद में थे और दिलीप ने पंचायत की चुनाव भी लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उनकी हार में विधायक सूर्यमणि के पति दैतारी का हाथ बताया गया।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीजद नेता दैतारी बेहरा को फांसी दी जानी चाहिए। नहीं तो मैं उसे मार दूंगी।पति की हत्या के दो दिन बाद मृतक दिलीप पाहान की पत्नी सावित्री ने यह बात कही है। दैतारी खल्लीकोट विधायिका सूर्यमणि वैद्य के पति हैं।
दिलीप एवं उनके पिता पहले बीजद में थे। विधायक सूर्यमणि वैद्य के काफी करीबी थे। दिलीप ने पिछला पंचायत चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे। आरोप था कि विधायक सूर्यमणि के पति दैतारी का उनकी हार में हाथ था। जिसके चलते दिलीप और विधायक के पति के बीच कड़वाहट आ गई।
सावित्री ने क्या कहा?
सूर्यमणि के बीजद उम्मीदवार के रूप में फिर से चुने जाने के बाद दिलीप भाजपा में शामिल हो गए। कहा जा रहा है कि इसी गुस्से में उनकी हत्या कर दी गई। पति की हत्या को लेकर सावित्री ने कहा है कि करीब 10-15 दिन पहले विधायक प्रत्याशी सूर्यमणि बैद्य, उनके पति दैतारी बेहरा और समर्थक हमारे घर पर आए थे।उन्होंने बीजद में वापस आने के लिए कहा, लेकिन मेरे पति और ससुर ने कहा कि वे बीजद में नहीं आएंगे। उन्होंने चुनाव हारने के डर से उनकी हत्या कर दी। सावित्री ने कहा है कि वह बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे इसी कारण से उनकी हत्या कर दी।
फांसी की सजा मांगी
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि दैतारी बेहरा को फांसी दी जाए। अन्यथा, उचित दंड दिया जाना चाहिए।अगर उसे सजा नहीं मिली तो मैं उसे मार दूंगी।मेरे पास और कुछ नहीं है। मेरा सब कुछ खत्म हो हो गया है।वहीं दैतारी ने सावित्री के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि वे चुनाव के दौरान मेरे नाम के बारे में झूठ फैला रही हैं। जिस शख्स की मौत हुई है, वह लंबे समय से बीजद में था।मैं उसके निधन से दुखी हूं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।