Special Trains: वेटिंग का झंझट खत्म, मिलेगी कन्फर्म सीट! रेलवे मई और जून में चलाएगा 22 ट्रेनें, फटाफट देखें लिस्ट
Summer Special Trains गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा लगातार नई-नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया जा रहा है ताकि सभी यात्रियों का सफर आरामदायक हो सके। साथ ही आसानी से कन्फर्म सीटें मिल सके। इस बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा 22 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी लिस्ट...
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Summer Special Trains पूर्व तट रेलवे ने गर्मियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वी तटीय रेलवे की सीमा से देश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। संबलपुर-इरोड साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 1 मई से 26 जून तक चलेगी। यह ट्रेन हर बुधवार को सुबह 11.35 बजे संबलपुर से रवाना होगी।
वापसी में यह ट्रेन तीन से 28 जून तक हर शुक्रवार को इरोड से दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और संबलपुर के लिए रवाना होगी।
पुरी-उधना-पुरी स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। यह हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 6.30 बजे पुरी से रवाना होगी। यह ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उधना से शाम 5 बजे रवाना होगी और पुरी की यात्रा करेगी।
पुरी-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को सुबह 8.45 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन एक मई से 26 जून के बीच हर बुधवार को नई दिल्ली से रात साढ़े नौ बजे पुरी के लिए रवाना होगी।
नई दिल्ली-पुरी समर स्पेशल का देखें टाइम टेबल
नई दिल्ली-पुरी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 22 अप्रैल को रात 11 बजे तक नई दिल्ली से रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन 24 अप्रैल को रात 10 बजकर 20 मिनट पर पुरी से रवाना होगी।विशाखापट्टनम-बेंगलुरु समर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को विशाखापट्टनम से दोपहर 1.15 बजे रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन बेंगलुरु से विशाखापट्टनम के लिए 28 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी।
Summer Special Train: इन शहरों से आनंद विहार और हावड़ा के चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें रूट व टाइमिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।विशाखापट्टनम-चेन्नई एग्मोर समर स्पेशल ट्रेन इस दिन चलेगी
विशाखापट्टनम-चेन्नई एग्मोर समर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को विशाखापट्टनम से शाम 7 बजे रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को सुबह 10.30 बजे चेन्नई से रवाना होगी और विशाखापट्टनम की यात्रा करेगी।विशाखापट्टनम-हटिया समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून के बीच प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम से रात 11.50 बजे रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन हटिया से हर सोमवार शाम चार बजे रवाना होगी और विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी।22 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला
गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए पूर्व तटीय रेलवे पहले से ही 22 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाएगा। इन विशेष ट्रेनों को पुरी, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, संबलपुर, कटक और बरहमपुर जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों से शुरू करने और देश के विभिन्न हिस्सों में चलाने की योजना है। ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें पुरी से पटना, निजामुद्दीन, शालीमार, भंजपुर और संतरागाछी के लिए रवाना होंगी। ये भी पढ़ें- IRCTC लेकर लाया सस्ता टूर पैकेज, वैष्णो देवी, हरिद्वार समेत इन तीर्थस्थलों की करें सैरSummer Special Train: इन शहरों से आनंद विहार और हावड़ा के चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें रूट व टाइमिंग