बारबाटी मेयर के आवास पर BJD विधायक उम्मीदवार को लेकर हुई बैठक, आचार सहिंता के उल्लंघन पर महापौर ने किया ये दावा
बारबाटी किला परिसर में मौजूद मेयर सुभाष सिंह के सरकारी क्वार्टर में एक चुनावी बैठक हुई और यह बैठक बीजेडी के बारबाटी कटक विधायक उम्मीदवार प्रकाश चंद्र बेहेरा को लेकर हुई। इस बैठक को लेकर मेयर सुभाष सिंह ने कहा कि यह मीटिंग सरकारी क्वार्टर पर नहीं बल्कि गुप्त जगह पर हुई है। इस बैठक में कटक नगर निगम के 18 पार्षद के मौजूद होने की जानाकारी सामने आई है।
संवाद सहयोगी, कटक। बारबाटी किला परिसर में मौजूद मेयर सुभाष सिंह के सरकारी क्वार्टर में बीजू जनता दल के बारबाटी कटक विधायक उम्मीदवार प्रकाश चंद्र बेहेरा को लेकर एक चुनावी बैठक हुई है।
इसको लेकर फिर से शहर भर में चर्चा ने तूल पकड़ी है। इस बैठक में कटक नगर निगम के 18 पार्षद भी मौजूद होने की बात का चर्चा हो रही है। मेयर के सरकारी क्वार्टर में इस तरह की बैठक आयोजन किया जाना निश्चित तौर पर चुनाव आचरण विधि का उल्लंघन किया है। इस बात का भी अब चर्चा हो रही है, लेकिन दूसरी ओर मेयर सुभाष सिंह ने गण माध्यम में इसका खंडन किया है।
आचार सहिंता के उल्लंघन पर मेयर ने किया दावा
मेयर ने कहा कि यह बैठक उनके सरकारी आवास पर नहीं हुई है, बल्कि एक गुप्त जगह पर की गई है। मेयर के सरकारी क्वार्टर में यह बैठक होने की बात का पता साफ चला है, लेकिन ऐसे में उसे गुप्त जगह के तौर पर क्यों दर्शाया जा रहा है, यह पता नहीं चल पाई है।ऐसी स्थिति में अब बारबाटी कटक बीजू जनता दल का राजनीति अधिक सरगर्म हो गई है । पिछ्ले शुक्रवार को जहां एक जगह बीजू जनता दल की महिला समावेश चल रहा था, वही दूसरी ओर बीजू जनता दल का युवा परिषद ईद मिलन कार्यक्रम अन्य एक जगह पर चल रहा था।
दोनों कार्यक्रम को लेकर हो रही शहर में चर्चा
यहां तक की कुछ पार्षद आशीर्वाद बेहेरा, संजय बेहेरा और कटक मेयर सुभाष सिंह से भेंट कर केवल उनके निर्देश पर ही काम करने के लिए मांग रखने की घटना बीजू जनता दल की विवाद को हवा दिया है।शुक्रवार को हुई बीजद के दोनों कार्यक्रमों को लेकर कटक शहर में जहां चर्चा चल रही थी। वहीं यह बैठक फिर से यह बैठक बारबाटी कटक राजनीति को अधिक सरगर्म किया है। यहां तक कि यह सभी पार्षद नवीन निवास जा कर वहां पर 5टी के अध्यक्ष वीके पंडियन मिलने के लिए भी निर्णय लिया है, लेकिन उसको लेकर अभी निर्दिष्ट समय तय नहीं हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।