Move to Jagran APP

नवीन पटनायक के पास सबसे ज्यादा संपत्ति, दीपाली दास पर सबसे अधिक कर्ज; पढ़ें कितने करोड़ के मालिक हैं ओडिशा के विधायक

ओडिशा में बीजद कांग्रेस और भाजपा विधायकों की संपत्ति उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले और उन पर कितने करोड़ों का कर्ज है इसका खुलासा किया गया है। इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है। इससे पता चला है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक अमीरों की सूची में शीर्ष पर हैं।

By Sheshnath Rai Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 21 Mar 2024 10:51 AM (IST)
Hero Image
नवीन पटनायक और दीपाली दास की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। यह सच है कि राज्य में कांग्रेस अस्तित्व के संकट से गुजर रही है, लेकिन पार्टी के विधायक अमीरों की सूची में शीर्ष पर हैं। पार्टी के 75 फीसदी विधायक करोड़पति हैं और 50 फीसदी विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो बीजद और भाजपा विधायकों के अनुपात से ज्यादा है।

राज्‍य में विधायकों की संपत्ति का खुलासा

बेशक, संख्या के लिहाज से बीजद के अधिकांश विधायकों पर संगीन अपराध के मामले हैं। बीजद विधायकों की औसत प्रति व्यक्ति संपत्ति 4.31 करोड़ रुपये है, जबकि कांग्रेस विधायकों की औसत प्रति व्यक्ति संपत्ति 4.13 करोड़ रुपये और बीजेपी विधायकों की औसत संपत्ति 1.05 करोड़ रुपये है।

महिला विधायकों की संख्या सिर्फ 12 फीसदी है। राज्य के 8 विधायकों ने 8वीं तक पढ़ाई की है। ओडिशा के विधायकों की आपराधिक पृष्ठभूमि, शिक्षा और वित्तीय स्थिति सहित अन्य पहलुओं पर प्रकाशित इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है।

कांग्रेस में करोड़प‍ति विधायकों की संख्‍या अधिक

इसी तरह राज्य विधानसभा में विधायकों की औसत संपत्ति 4.01 करोड़ रुपये है। बीजद विधायकों की औसत प्रति व्यक्ति संपत्ति 4.31 करोड़ रुपये, कांग्रेस की 4.13 करोड़ रुपये और बीजेपी की 1.05 करोड़ रुपये है।

कांग्रेस के 6 विधायक, बीजेपी के 9 विधायक और बीजे के 77 विधायक करोड़पति हैं। हालांकि, अगर आनुपातिक रूप से देखा जाए तो कांग्रेस में करोड़पति विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा है।

इसी तरह मौजूदा विधानसभा में 71 साल की उम्र के 8 विधायक हैं। 6 विधायकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है और 14 विधायकों की उम्र 31 से 40 साल के बीच है। 56 विधायक 41 से 50 साल के बीच, 41 विधायक 51 से 60 साल के बीच, 21 विधायक 61 से 70 साल के बीच हैं।

इस तरह से दसवीं कक्षा तक पढ़ने वाले 22 विधायकों में से16 बीजद से और 3-3 कांग्रेस और बीजेपी से हैं। इसमें 2 बीजद विधायकों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास और 6 की 8वीं पास है। इसी तरह 22 विधायक 12वीं, 32 स्नातक, 35 पीजी डिग्री और 4 विधायकों ने डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है।

सबसे अमीर विधायक नवीन पटनायक

विधानसभा में कुल 18 महिला विधायक और 128 पुरुष विधायक हैं। विधानसभा में महिला विधायकों की भागीदारी सिर्फ 12 फीसदी है। सत्तारूढ़ बीजद की पंद्रह प्रतिशत और भाजपा की पांच प्रतिशत विधायक महिलाएं हैं। किसी अन्य पार्टी से महिलाओं का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।

इसी तरह, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 63.87 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष 10 सबसे अमीर विधायकों की सूची में शीर्ष पर हैं। टॉप 10 सबसे अमीर विधायकों की सूची में बीजद के सात, कांग्रेस के एक और दो निर्दलीय विधायक हैं। नवीन के बाद धनी विधायकों की सूची में दूसरे नंबर पर दीपाली दास हैं, जिनकी कुल संपत्ति 40.17 करोड़ रुपये है।

इन विधायकों के पास है इतने की संपत्ति

पटनागढ़ की विधायक सरोज मेहर 31.43 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं। निर्दलीय विधायक सौम्य रंजन पटनायक के पास 30.29 करोड़ रुपये और बीजद विधायक संजीव मलिक के पास 19.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

कांग्रेस विधायक मोहम्मद मोकिम के पास 17.97 करोड़ रुपये, सुरेश राउतराय के पास 17.43 करोड़ रुपये, बीजद विधायक प्रणव बलवंतराय के पास 17.24 करोड़ रुपये, सुधीर सामल के पास 14.03 करोड़ रुपये और सुशांत कुमार राउत के पास 13.76 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

निर्दलीय विधायक मकरंद मुदुली के पास सबसे कम 15,000 रुपये की संपत्ति है, इसके बाद सुनंदा दास (8.53 लाख रुपये), प्रकाश सोरेन (9.22 लाख रुपये), सूर्यमणि वैद्य (11.16 लाख रुपये) और आदित्य माढ़ी (12.41 लाख रुपये) का नंबर आता है।

इन विधायकों पर है करोड़ों का कर्ज

वहीं विधायक दीपाली दास पर सबसे ज्यादा 19.89 करोड़ रुपये, संजीव मलिक पर 7.74 करोड़ रुपये, बिक्रम कुमार पंडा पर 4.65 करोड़, सुशांत कुमार राउत पर 4.24 करोड़, सौम्य रंजन पटनायक पर 3.48 करोड़, बिष्णुब्रत राउतराय पर 2.29 करोड़, सुधीर कुमार सामल पर 2.21 करोड़, रोहित पुजारी पर 2.17 करोड रुपए, प्रणव बलवंतराय पर 1.67 करोड रुपए का कर्ज है। भाजपा विधायक मोहन मांझी के पास 1.03 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके ऊपर 1.41 करोड़ रुपये का कर्ज है।

यह भी पढ़ें: BJP-BJD Alliance: नवीन पटनायक की BJD के साथ गठबंधन करेगी BJP? अमित शाह ने दिया क्लियर जवाब

यह भी पढ़ें: हाई स्‍पीड में चल रही थी बस, अचानक बिगड़ी ड्राइवर की तबीयत और छोड़ दी स्‍टीयरिंग; फिर जो हुआ...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।