Odisha Election News: कटक लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी, इतने प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
कटक लोकसभा सीट और कटक की 6 विधानसभा सीटों से चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जरी कर दी गई है। इन विधानसभा में बडंबा बांकी आठगड़ बारबाटी कटक चौद्वार कटक कटक सदर आदि विधानसभा चुनाव क्षेत्र शामिल हैं। सूची चुनाव अधिकारी तथा कटक जिलाधीश की ओर से अंतिम सूची जारी की गई है। इसके अलावा कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भी वापस लिया है।
संवाद सहयोगी, कटक। नामांकन पत्र वापस लिए जाने के साथ कटक जिले के कुल 6 विधानसभा चुनाव क्षेत्र और कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए अंतिम उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गई है।
कटक लोक सेवा चुनाव क्षेत्र के साथ साथ बडंबा, बांकी, आठगड़, बारबाटी कटक, चौद्वार कटक, कटक सदर आदि 6 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए अंतिम सूची चुनाव अधिकारी तथा कटक जिलाधीश की ओर से जारी की गई है।
इन्होंने लिया अपना नामांकन वापस
कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरने वाले निर्दलीय उम्मीदवार बीरंची नारायण महारणा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। ऐसे में कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल उम्मीदवारों की संख्या 10 हुई है।ठीक उसी प्रकार कटक सदर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा वापस नहीं लिया है। ऐसे में वहां पर उम्मीदवारों की संख्या 4 पर टिकी हुई है। चौद्वार कटक से निर्दलीय उम्मीदवार दीपक कुमार बारिक अपना नामांकन पर्चा वापस लिया है। ऐसे में वहां पर अब उम्मीदवारों की संख्या 12 में पहुंची है।
बारबाटी और बांकी विधान सभा से कुल उम्मीदवारों की संख्या
बारबाटी कटक से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा वापस नहीं लिया है। ऐसे में वहां पर कुल उम्मीदवारों की संख्या 13 है। बांकी विधान सभा चुनाव क्षेत्र से भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है। वहां पर कुल उम्मीदवारों की संख्या 8 है।ठीक उसी तरह से आठगड़ से निर्दलीय उम्मीदवार नामिता खुंटिआ और संकर्षण मोहंती ने अपना नामांकन पर्चा वापस लिया है। ऐसे में वहां पर उम्मीदवारों की संख्या 10 में पहुंची है। बडंबा से निर्दलीय उम्मीदवार दुर्गा प्रिया दलबेहड़ा ने अपना नामांकन पर्चा वापस लिया है और इसके चलते वहां पर उम्मीदवारों की संख्या 10 में पहुंची है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।