शादी के मंडप में बैठा था दूल्हा, अचानक पहुंच गई पुलिस; देखते ही खिसक गई पैरों तले जमीन
भुवनेश्वर में एक पत्नी के रहते दुसरी महिला से शादी करने की कोशिश पति को महंगी पड़ी। घंटों तक चले ड्रामे के बाद पुलिस पहुंची और शादी के मंडप से दुल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र स्वांई पेशे से ड्राइवर है। 2009 में जितेन्द्र कोलकाता गया था और वहां पर रमा नामक एक युवती से मुलाकात हुई।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज एक पत्नी के रहते हुए दुसरी महिला से शादी करने की कोशिश पति महंगी पड़ी है। घंटों तक चले ड्रामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शादी के मंडप से दुल्हे को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, जितेन्द्र स्वांई पेशे से ड्राइवर है। शिकायत के मुताबिक 2009 में जितेन्द्र कोलकाता गया था और यहां पर रमा नामक एक युवती से मुलाकात हुई। पहली ही नजर में युवती के साथ जितेन्द्र को प्यार हो गया। युवती को जितेन्द्र ने अपना परिचय एक अनाथ के रूप में दिया था। इसने कहा था कि उसके माता-पिता, भाई-बहन कोई नहीं है।
क्या है पूरा मामला
बाद में दोनों में प्रेम संपर्क बढ़ा और शादी कर लिए। दोनों ने कोर्ट मैरिज किए थे। पहली पत्नी रमा ने कहा कि शादी के बाद चार वर्ष तक जितेन्द्र उसके साथ था। हालांकि, बीच-बीच में बहाना बनाकर वह भुवनेश्वर आते रहा और अपने परिवार वालों से मिलता रहा। मुझे इसने कभी भी भुवनेश्वर नहीं लाया, जिससे मुझे शक हुआ।2019 में रमा को जितेन्द्र की पूरी जन्म कुंडली के बारे में पता चला। सब कुछ जानने के बाद जब उसने जितेन्द्र से हकीकत जानना चाही तो जितेन्द्र ने साफ तौर पर मना कर दिया। इसके बाद जितेन्द्र बिना किसी को कुछ बताए भुवनेश्वर आ गया और रमा का फोन उठाना भी बंद कर दिया।
अपनी पति के बारे में जब कुछ पता नहीं चला तो रमा ने कोलकाता के एक थाना में लिखित शिकायत की। मामला अब थाना से कोर्ट में चला गया है। हालांकि, इस बीच जितेन्द्र के बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था।
कुछ दिन बाद रमा को पता चला कि जितेन्द्र भुवनेश्वर में दुसरी शादी करने जा रहा है। इसके बाद वह कुछ समाजसेवियों की मदद से भुवनेश्वर पहुंची। जितेन्द्र की शादी हो रही थी। उसके रिश्तेदार एवं लोग शादी में पहुंचे थे। ढोल-नगाड़े भी बज रहे थे। वेदी मंडप पर दुल्हे के वेश में जितेन्द्र बैठा था और उसके पास दुल्हन के वेश में कन्या भी बैठी थी।
DRDO ने किया कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली VSHORADS का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।महिला पुलिस भी शादी के मंडप में पहुंच गई
पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे थे तभी रमा वहां पहुंच गई और कहा कि जितेन्द्र मेरा पहला पति है।यह सुनते ही वहां रहने वाले लोग स्तब्ध हो गए। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा था, परिस्थिति गाली गलौज तक पहुंच गई और शादी रूक गई। इस बीच इसकी सूचना भुवनेश्वर महिला पुलिस को मिली तो पुलिस भी वहां पहुंच गई। शादी के मंडप से जितेन्द्र, उसके परिवार वाले एवं पहली पत्नी होने का दावा करने वाली महिला रमा को पुलिस थाने ले आयी। वहीं, जितेन्द्र के परिवार वालों कहना है कि जितेन्द्र की इससे पहले शादी नहीं हुई है। महिला शादी का फर्जी प्रमाण पत्र लेकर आयी है और शादी को बंद करवा दी। उस महिला को जितेन्द्र पहचानता तक नहीं है, फिर शादी कैसे हो गई।फिलहाल शादी रूक गई है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।ये भी पढे़ं- PM Modi Odisha Visit: लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव मोड में पीएम मोदी, एक महीने में दूसरी बार करेंगे ओडिशा का दौराDRDO ने किया कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली VSHORADS का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई