Odisha News: ओडिशा में शुरू हुए IAS और IPS के तबादले, जानिए किसे कौन सी मिली जिम्मेदारी
आईएएस स्तर पर फेरबदल हुआ है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा जीए एंड पीजी विभाग के ओएसडी बिष्णुपद सेठी को सामाजिक सुरक्षा सशक्तिकरण और विकलांगता विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। योजना एवं अभिसरण विभाग के विशेष सचिव भास्कर ज्योति शर्मा को भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निदेशक एवं अपर सचिव बी.परमेश्वरन चकबंदी कमिश्नर बनाया गया है।
By Paras PandeyEdited By: Paras PandeyUpdated: Mon, 09 Oct 2023 04:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। आईएएस स्तर पर फेरबदल हुआ है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा जीए एंड पीजी विभाग के ओएसडी बिष्णुपद सेठी को सामाजिक सुरक्षा, सशक्तिकरण और विकलांगता विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। योजना एवं अभिसरण विभाग के विशेष सचिव भास्कर ज्योति शर्मा को भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निदेशक एवं अपर सचिव बी.परमेश्वरन चकबंदी कमिश्नर बनाया गया है।
एएच एंड वीएस के निदेशक रामाशीष हाजरा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश दास को विशेष परियोजना पीआर एंड डीडब्ल्यू विभाग का निदेशक बनाया गया है।
उनके पास आरओटीआई के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। स्पेशल प्रोजेक्ट पीआर एंड डी डब्ल्यू विभाग के निदेशक अरिंदम डाकुआ को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का निदेशक और अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
एसटी और एससी विकास विभाग के निदेशक इंद्रमणि त्रिपाठी को एसटी विभाग का निदेशक बनाया गया है। राजस्व विभाग, कटक के आर्थिक सलाहकार सुब्रत शतपथी को इंस्पेक्टर जनरल, पंजीकरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।