Move to Jagran APP

Dheeraj Sahu: एक बार फिर धीरज साहू के ठिकाने बौद्ध डिस्टलरी पहुंची आयकर विभाग की टीम, 6 बैग में दस्तावेज भरकर हुई रवाना

ओडिशा में झारखंड के कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों में आयकर विभाग की छापेमारी भले ही खत्म हो गई है लेकिन इस मामले की आगे की जांच पड़ताल जारी है। इसी सिलसिले में आयकर विभाग की छह सदस्यीय टीम गुरुवार के दिन एक बार फिर बऊद स्थित बऊद डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पहुंची और जांच पड़ताल शुरु करते हुए कागजातों को जब्त कर अपने साथ ले गई।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 14 Dec 2023 11:08 PM (IST)
Hero Image
बौद्ध डिस्टलरी पहुंची आयकर विभाग की टीम 6 बैग में दस्तावेज भरकर हुई रवाना। (फाइल फोटो)
संवाद सूत्र, संबलपुर। झारखंड के कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ओडिशा के अलग-अलग ठिकानों में आयकर विभाग की छापेमारी भले ही खत्म हो गई है, लेकिन आगे की जांच-पड़ताल अभी जारी है। इसी सिलसिले में आयकर विभाग की छह सदस्यीय टीम गुरुवार को एक बार फिर बौद्ध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पहुंची।

इस दौरान, आयकर विभाग की टीम जांच-पड़ताल करने के साथ अपने साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी साथ ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, आयकर अधिकारियों के पास कागजातों से भरे छह बैग देखे गए।

छह दिसंबर को पड़ा था छापा

गौरतलब है कि छह दिसंबर के दिन आयकर विभाग की टीम ने बऊद स्थित बीडीपीएल कार्यालय में पहुंचकर जांच पड़ताल करने समेत तीन अधिकारियों, पेन ड्राइव और कुछ कागजातों को अपने साथ ले गई थी।

इसके बाद आठ दिसंबर की शाम कार्यालय की चारदीवारी के बाहर पांच सौ रुपए के फटे नोटों के साथ कुछ कागजात भी मिले थे।

जब्त की जा चुकी है 350 करोड़ से अधिक की नकदी 

आयकर विभाग द्वारा इस छापेमारी का फोकस बलांगीर, संबलपुर, सुंदरगढ़ आदि जैसे में रहने से बऊद की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया जा सका था।

इन तीनों ठिकानों से 350 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी मिलने और जब्त किए जाने के बाद अब आयकर विभाग की ओर से अधिक जांच पड़ताल करते हुए कागजातों की जांच पड़ताल शुरु की गई है।

गौरतलब है कि बीडीपीएल के प्रबंध निदेशक सांसद धीरज साहू के पुत्र रितेश साहू हैं, जबकि अन्य निर्देशकों में अमित कुमार साहू, सिद्धार्थ साहू और उदय शंकर प्रसाद बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Deeraj Sahu: धीरज साहू के पास कहां से आई इतनी अकूत संपत्ति ? ब्योरा खंगालने में जुटा आयकर विभाग; बाबूलाल ने किया ये दावा

Dhiraj Sahu Case: आखिर किसके दबाव में आकर धीरज साहू मिटाने लगे राहुल गांधी के साथ वाली तस्वीरें, कभी हाथ मिलाते तो कभी गले लगाते आए थे नजर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।