RBI के सामने लगी लंबी लाइन, 2 दो हजार रुपये के दस नोट बदलने पर मिल रहे 300 रुपये, सीधे बैंक खाते में भेजे जा रहे पैसे
आरबीआई भुवनेश्वर के सामने लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। ये सभी 2000 रुपये का नोट बदलवाने के लिए आए थे। मुनाफे की लालच में सभी घंटों धूप में खड़े हुए हैं क्योंकि 2000 रुपये के 10 नोट बदलने पर 300 रुपये तक की मजदूरी मिल रही है। यहां हर दिन दो करोड़ रुपये तक के दो हजार के नोट जमा पड़ रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 31 Oct 2023 03:27 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। आरबीआई भुवनेश्वर के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने आज 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए लोगों की लम्बी कतार देखी गई। लोगों को हाथ में 2,000 रुपये के नोट लेकर घंटों धूप में खड़े रहने से कोई परहेज नहीं है क्योंकि अगर आप 2,000 रुपये के 10 नोट बदलते हैं तो आपको 300 रुपये की मजदूरी मिलती है। यह जानकारी पैसे बदलवाने के लिए लंबी कतारों में खड़े कुछ लोगों ने दी।
हर दिन आ रहे हैं दो करोड़ रुपये के दो हजार के नोट
हालांकि, वे यह नहीं बताए कि इसके पीछे कौन है, कौन उनके हाथों में पैसा पकड़ा रहा है और उन्हें धूप में खड़ा कर रहा है।आरबीआई के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक ने कहा है कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार 2,000 रुपये के नोट को बदलने और जमा करने का प्रावधान है इसलिए हर दिन यहां लगभग 2 करोड़ रुपये की 2,000 रुपये के नोट आ रही है। इसमें से करीब 95 फीसदी नोट बदली जा रहा है और सिर्फ 5 फीसदी ही जमा की जा रही है।
सोमवार को 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए लंबी कतार लगी थी और मंगलवार को भी वही तस्वीर देखी गई है इसलिए आरबीआई ने घंटों खड़े होकर पैसे बदलने की बजाय लोगों को इसे जमा करने की सलाह दी है। इसके लिए आरबीआई के बाहर एक बॉक्स रखा गया है।यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh Train Accident: ट्रैक मरम्मत के बाद यातायात सेवा बहाल, ट्रायल रन के बाद दौड़ी प्रशांति एक्सप्रेस
इस तरह से पैसा किया जा रहा है जमा
इस बीच लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपने दस्तावेज, अकाउंट नंबर के साथ एक लिफाफे में पैसे भरके बॉक्स में डाल दें। आरबीआई के अधिकारी लिफाफा ले लेंगे।पैसा संबंधित लोगों के खातों में जमा कर दिया जाएगा। इसके लिए आरबीआई जागरूकता फैलाने पर जोर दे रहा है।हालांकि, आरबीआई की तरफ से जारी की गई गाईडलाइन में कहा गया था कि 23 मई से 30 सितम्बर तक नोट बदलने की प्रक्रिया रहेगी। इस तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।