भुवनेश्वर में बड़ा हादसा: कलिंग स्टेडियम के पास वेंडिंग जोन लगी भीषण आग: 11 दुकानें जलकर खाक
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के कलिंग स्टेडियम के पास एक वेंडिंग जोन में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 11 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-जैसे इस पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 20 Dec 2023 10:06 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम के पास एक वेंडिंग जोन में मंगलवार देर रात को भीषण आग लगने की घटना सामने आयी है। स्टेडियम के मुख्य द्वार के सामने वेंडिंग जोन में आग लगने से 11 दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
एक दुकान से कई दुकानों में फैली आग
जानकारी के मुताबिक, वेंडिंग जोन में मंगलवार देर रात एक दुकान में आग लग गई। बाद में आग एक के बाद एक दुकानों में फैल गई।
आग का प्रकोप इतना भीषण था कि दुकान से सामान निकालना मुश्किल हो गया। धुआं अधिक होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा आग लगने की वजह
आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान एवं दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया था। दुकान में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।यह भी पढ़ें: B.ED की फर्जी डिग्री लेकर बच्चों को बेधड़क पढ़ा रहे हैं शिक्षक, पुरी के चार शिक्षक इस आरोप में किए गए निष्कासित
यह भी पढ़ें: Odisha News: दक्षिण अफ्रीका में उड़िया मजदूर की मौत, कंपनी नहीं लौटा रही बॉडी; परिवार ने बैजयंत पंडा से मांगी मदद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।