ओडिशा के नयागढ़ में बड़ा हादसा: कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान, जैसे-तैसे पाया जा सका काबू
ओडिशा के नयागढ़ में आज तड़के तीन बजे एक भीषण हादसा हो गया। यहां स्थित एक कपड़ा शोरूम में भयंकर आग लग गई। इसका पता तब चला जब आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा। इसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। किसी तरह से आग पर तो काबू पाया जा सका लेकिन दुकानदार को करोड़ों का नुकसान हो गया।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 26 Oct 2023 10:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। नयागढ़ खंडापड़ा रोड स्थित एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में करोड़ों रुपये से अधिक के कपड़े जल गए हैं। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान से धुआं निकलते देख फायर ब्रिगेड को किया गया सूचित
जानकारी के मुताबिक, दुकान मालिक और कर्मचारी बीती रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब तीन बजे स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा और दुकान के मालिक को सूचित किया। दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है वजह
दमकल की चार गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मचारियों ने कहा है कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था क्योंकि अधिक धुआं निकल रहा था।दुकान में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
यह भी पढ़ें: Odisha Weather: सावधान! दबे पांव खलबली मचाने आ रहा 'हामून', तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।