Odisha Board Exam 2024: अब नकल रोकने के लिए ली जाएगी AI तकनीक की मदद, कल से शुरू हो रही मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा
Odisha Board Exam 2024 ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देश का पहला बोर्ड हैजिसने नकल रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेने का फैसला लिया है। ओडिशा में मंगलवार से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस वर्ष 551611 छात्र-छात्रा मैट्रिक की परीक्षा देंगे।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में मंगलवार से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि, ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद लेने का निर्णय लिया है। ऐसा करने वाला ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देश का पहला बोर्ड है, जिसने नकल रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लिया है।
AI की मदद लेने वाला देश का पहला परीक्षा बोर्ड
जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष 5,51,611 छात्र-छात्रा मैट्रिक की परीक्षा देंगे। इसके लिए बोर्ड ने 3,047 परीक्षा केंद्र एवं दूरदराज के क्षेत्रों में 21 पुलिस स्टेशनों को नोडल केंद्र बनाया है। ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा को सुव्यवस्थित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद लेने वाला देश का पहला परीक्षा बोर्ड बन गया है।
संवेदनशील परीक्षा केंद्र के साथ नोडल सेंटर में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा। बोर्ड मुख्यालय स्थित कमांड कंट्रोल रूम से उसकी निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पहले परीक्षा हॉल में करेंगे प्रवेश
वहीं नकल रोकने के नए फार्मूले के तहत इस बार परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश करेंगे। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी, मगर छात्र-छात्रा सुबह 7.30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। सुबह 8.15 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। ये पर्यवेक्षक प्रश्नपत्र आने से लेकर परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को भेजे जाने तक नजर रखेंगे।
इसकी जिम्मेदारी बीईओ, प्रधान शिक्षक और प्रधान शिक्षिका को सौंपी जाएगी। इतना ही नहीं सेंटर सुपरिटेंडेंट के अलावा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में अन्य कोई भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।