कटक शहर में सरपट दौड़ेगी मेट्रो, भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सीएनबीटी तक जुड़ेगा ट्रैक; जानें कब तक शुरू होगा काम
कटक वासियों के लिए खुशखबरी है। शहर में मेट्रो चलाने का एलान कर दिया गया है। मेट्रो ट्रैक सीएनबीटी तक जुड़ेगा। इसके लिए काठजोड़ी नदी के ऊपर करीब 700 करोड़ की लागत से एक पुल का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए एक पीडीआर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। मेट्रो परियोजना को अब भुवनेश्वर हवाई अड्डे से कटक सीएनबीटी तक जोड़ने के लिए योजना की गई है।
संवाद सहयोगी, कटक। जूडिशल अकादमी को जोड़ने वाली नेताजी पुल से लगकर और एक नई पुल निर्माण के लिए की जाने वाली योजना में बदलाव किया गया है। इसके लिए पहले तय होने वाली 220 करोड़ के टेंडर को रद्द कर दिया गया है। अब एक नया टेंडर पास कराने का निर्णय लिया गया है।
कटक शहर में सरपट दौड़ेगी मेट्रो
पुराना पुल निर्माण को रद्द कर काठजोड़ी नदी के ऊपर करीब 700 करोड़ की लागत से एक बहुविध परिवहन व्यवस्था सेतु निर्माण के लिए योजना की गई है।
पहले जहां मेट्रो परियोजना त्रिशूलिया तक किए जाने के लिए घोषणा की गई थी। अब उसे कटक शहर के अंदर लाने के लिए योजना हुई है।
राज्य सरकार मेट्रो परियोजना का संप्रसारण करने के लिए योजना करते हुए त्रिसुलिया के दूसरे पुल टेंडर को रद्द की जाने की बात जानने में आई है।पहले पड़ाव में भुवनेश्वर हवाई अड्डे से त्रिशुलिआ चौक तक मेट्रो परियोजना के लिए योजना की गई थी, लेकिन राज्य सरकार अब इस परियोजना को कटक नेताजी बस टर्मिनल यानी सीएनबीटी तक संप्रसारण करने के लिए निर्णय लिया है।
काठजोड़ी पुल के ऊपर बनेगा एक और आकर्षक पुल
इसके लिए काठजोड़ी पुल के ऊपर निर्माण होने वाली पुल को बहुत ही आकर्षक किया जाएगा। 6 लेन वाली इस अत्याधुनिक पुल के ऊपर रेल पटरी भी रहेगा और उसमें मेट्रो ट्रेन भी चलेगा।जबकि उसके नीचे बस और दूसरे वाहन यातायात करने की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए अब जानकार टीम एक संपूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी पीआरडी तैयार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद सरकार उसके लिए टेंडर निकालेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।