Odisha News: नवीन पटनायक ने किया 22 नए एनएसी का एलान, एक को नगर पालिका में किया अपग्रेड
Odisha News मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य के 13 जिलों में 22 नए अधिसूचित क्षेत्र परिषद के गठन की घोषणा की। इसके साथ ही गंजाम जिले के भंजनगर एनएसी को नगर पालिका में अपग्रेड किया गया है। यह फैसला लोगों के प्रस्ताव एवं विकास की आवश्यकता को ध्यान में रखकर लिया गया है। पिछले महीने राज्य में 35 नए एनएसी की घोषणा की गई थी।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य में और 22 अधिसूचित क्षेत्र परिषद यानी एनएसी की घोषणा की गई है।इसके साथ ही गंजाम जिले के भंजनगर एनएसी को नगर पालिका में अपग्रेड किया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य के 13 जिलों में 22 नए अधिसूचित क्षेत्र परिषद के गठन की घोषणा की।
13 जिले में 22 नए अधिसूचित क्षेत्र परिषद
- बौद्ध जिले में मनमुंडा, पुराना कटक और बाउंसुनी
- बलांगीर जिले में लोइसिंगा और शिंदेकेला
- बरगढ़ जिले में सोहेला
- बालेश्वर जिले में बलियापाल और खइरा
- भद्रक जिले में धामरा
- ढेंकानाल जिले में रासोल
- जगतसिंहपुर जिले में कुजंग
- कालाहांडी जिले में नर्ला, ओमदनपुर रामपुर
- खुर्दा जिले में बोलगढ़
- नयागढ़ जिले में शरणकुल
- पुरी जिले में साक्षीगोपा ओलटपुर
- संबलपुर जिले में रेंगाली और बामंडा
- सुवर्णपुर जिले में सुबलया, उलुंडा एवं रामपुर
इस वजह से लिया गया फैसला
फाइव टी अध्यक्ष वीके.पांडियन के विभिन्न जिलों के दौरे के समय लोगों के प्रस्ताव एवं विकास की आवश्यकता को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि पिछले महीने राज्य में 35 नए एनएसी की घोषणा की गई थी। आज जिन क्षेत्रों की घोषणा की गई है, उन क्षेत्रों से एनएसी की मांग पहले से ही की जा रही थी। इसके लिए विभिन्न जगहों पर बंद पालन करने के साथ ही आंदोलन भी किया गया था।
यह भी पढ़ें: शिमला मिर्च की खेती बना रहा मालामाल, हो रहा लाखों का इनकम; इस तरह से आया किसान की जिंदगी में बदलाव
यह भी पढ़ें: बड़ा रेल हादसा टला: कोयले से ठसाठस भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, धू-धू कर निकलने लगा धुआं; ऐसे पाया गया काबू