Odisha News: नुआपाड़ा जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली कैंप ध्वस्त; खतरनाक बम बनाने की सामग्री बरामद
Odisha News ओडिशा के नुआपाड़ा जिला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक नक्सली कैंप को ध्वस्त किया है। नक्सली कैंप से करीब पांच सौ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर पांच सेफ्टी फ्यूज रील पांच इंप्रोवाइज्ड आईईडी स्विच दो एसबीजीएल राउंड एक जिलेटिन स्टिक व नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
संवाद सहयोगी, संबलपुर। पश्चिम ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के बोडेन थाना अंतर्गत भैंसमुंडी (बहादुरपानी) गांव निकटस्थ घने जंगल में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने शुक्रवार की सुबह एक नक्सली कैंप को ध्वस्त करने समेत कैंप से डेटोनेटर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
शनिवार को नुआपाड़ा जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में नुआपाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक जीआर राघवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सुनाबेड़ा अभयारण्य के पाटधरा संरक्षित वनांचल में नक्सलियों के जमावड़े को लेकर खुफिया सूचना मिली थी।
30 अक्टूबर की रात को शुरू हुआ था ऑपरेशन
इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र के निर्देश पर 30 अक्टूबर की रात इलाके में सर्च एंड डिस्ट्राय ऑपरेशन शुरु किया गया था। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की दो असाल्ट टीम को रवाना किया गया था। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार सुबह एसओजी टीम ने एक नक्सली कैंप को ध्वस्त किया।
ऐसा बताया जा रहा है कि संरक्षित वनांचल में धमतरी- गरियाबंद-नुआपड़ा डिविजनल कमेटी (डीजीएन) के नक्सलियों ने अपना ठिकाना बना रखा था। सुरक्षा बल के जवानों के पहुंचने से पहले ही नक्सली वाहन से फरार हो गए थे।
नक्सली कैंप से बरामद हुए ये सामान
नक्सली कैंप से करीब पांच सौ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच सेफ्टी फ्यूज रील, पांच इंप्रोवाइज्ड आईईडी स्विच, दो एसबीजीएल राउंड, एक जिलेटिन स्टिक व नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। अतिरिक्त टीम को भी भेजा गया है।
ज्ञात हो कि इससे पहले गत 21 अक्टूबर को सीआरपीएफ ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम करते हुए जामगांव मार्ग से आईईडी बरामद किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।