Odisha Vidhansabha News: ओडिशा में कल शपथ लेंगे नवनिर्वाचित विधायक, 20 जून को होगा विधानसभा स्पीकर का चयन
Odisha News ओडिशा विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई है। मुख्यमंत्री व मंत्रियों ने पद की शपथ भी ले ली है। इसके अलावा मंत्रियों को विभागों और मंत्रालयों का बंटवारा भी हो गया है। अब कल नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा के तीन दिवसीय कार्यदिवस के पहले दिन शपथ लेंगे। वहीं 20 जून को स्पीकर का चयन किया जाएगा।
संवाद सहयोगी, कटक। ओडिशा विधानसभा का तीन दिवसीय कार्य दिवस मंगलवार से शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत मंगलवार को नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे वहीं, 20 जून को विधानसभा के अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।
सोमवार को राज्य पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार षाडंगी और पुलिस कमिश्नर संजीव कुमार पंडा विधानसभा का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।मंगलवार से चलने वाले तीन दिन चलने वाले कार्य दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पर पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा रहेंगे। केवल पास हासिल करने वाले लोगों को ही अंदर दाखिल होने दिया जाएगा । कुल 75 पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ 8 प्लाटून पुलिस फोर्स जगह जगह तैनात रहेंगे।
डॉग और बम स्क्वॉड तैनात
इसके अलावा डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है। इस कार्य दिवस के शुरू होने से पहले सोमवार को विधानसभा के चप्पे-चप्पे की जांच की गई है।पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार षाडंगी के मुताबिक, यह विधानसभा का तीन दिवसीय कार्यक्रम है। यह कोई सत्र नहीं है। इस 3 दिनों के अंदर नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ विधि का कार्यक्रम चलेगा।
थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था
इसके अलावा विधानसभा के नए अध्यक्ष का भी चुनाव होगा। दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा गण माध्यम को जानकारी देते हुए कहा कि यह निश्चित तौर पर एक अहम कार्यक्रम है। जिसके चलते पुलिस की ओर से थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।