Odisha Crime: महज 600 रुपये के लिए खेला खूनी खेल, पत्थर और खंजर से होटल कर्मचारी की बदमाशों ने की दर्दनाक हत्या
Odisha Crime News पुरी में महज 600 रुपये के लिए एक होटल कर्मचारी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। घटना के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक कटार एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया है। होटल कर्मचारी ने अपने फोन के बदले इनसे 600 रुपये लिए थे।
संवाद सहयोगी, पुरी। जगन्नाथ धाम पुरी में एक होटल कर्मचारी की मात्र 600 रुपये के लिए हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुरी के चक्रतीर्थ रोड पर मौजूद एक होटल के कर्मचारी विक्रम प्रधान की हत्या घटने का पर्दाफाश करते हुए पुरी एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा है कि मोबाइल को केन्द्र कर होटल कर्मचारी की हत्या की गई थी।
पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों की पहचान चंदनपुर के संतोष कुमार नायक और चक्रतीर्थ रोड के बिश्वजीत कुमार रथ के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक कटार, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया है।
पैसे लौटाने पर भी बदमाशों ने नहीं दिया फोन
जानकारी के मुताबिक, होटल कर्मचारी विक्रम ने आरोपी को अपना मोबाइल फोन देकर बदले में उनसे 600 रुपये लिया था क्योंकि विक्रम को पैसे की जरूरत थी। आरोपियों ने पैसे देने के बाद मोबाइल ले लिए और फिर बाद में विक्रम के मोबाइल फोन किसी और को बेच दिया।मंगलवार शाम को विक्रम ने आरोपी को 600 रुपये लौटाए और मोबाइल फोन मांगा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस ने एक हिंसक मोड़ ले लिया। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों संतोष और बिस्वजीत ने विक्रम की पहले पत्थरों से और फिर खंजर से क्रूर तरीके से हत्या की।
सड़क पर पड़ा मिला शव
विक्रम प्रधान का शव बुधवार सुबह पुरी सी बीच थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक्रतीर्थ रोड पर द लेपोर्सी मेडिकल कॉलेज के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू किया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है।ये भी पढ़ें:15 साल की लड़की छह महीने की गर्भवती, ओडिशा में मिली नेपाल से अपहरण कर लाई गई नाबालिग; एक गिरफ्तार
Maurya Express: हटिया से संबलपुर के बीच मौर्य एक्सप्रेस के ठहराव बढ़ाने की मांग, 316 किमी लंबे विस्तारित रूट पर कुल 3 स्टॉप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।