Odisha Cabinet News: ओडिशा में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, सीएम और डिप्टी CM समेत किसे क्या मिला
बीते बुधवार मोहन चरण माझी ने ओडिशा के नए सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ग्रहण की है। इनके अलावा 11 मंत्री और राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए थे।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीते बुधवार मोहन चरण माझी ने ओडिशा के नए सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ग्रहण की है। इनके अलावा 11 मंत्री और राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।
उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए।अब ओडिशा की नई सरकार के मंत्रालय और विभागों का बंटवारा भी किया जा चुका है। पढ़ें कि किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय दिया गया है।
सीएम माझी ने लिए ये विभाग
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी - गृह, लोक प्रशासन और लोक शिकायत, सूचना और जनसंपर्क, जल संसाधन, योजना और समन्वय विभाग, (अन्य विभाग आवंटित नहीं)
उपमुख्यमंत्रियों को दिए गए ये विभाग
1) कनक वर्धन सिंह देव - कृषि एवं किसान सशक्तिकरण एवं ऊर्जा2) प्रभाती परिडा - महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति एवं पर्यटन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।