Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ओडिशा में लैंडस्लाइड: केके लाइन पर गिरी चट्टान, ट्रैक पर मलबा आने से 8 ट्रेन प्रभावित; मरम्मत का काम जारी

ओडिशा में केके रेलवे लाइन पर लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। इसके कारण कोरापुट-जगदलपुर रेल सेवा बाधित हो गई है। जानकारी के मुताबिक चट्‌टान टूटकर ट्रैक पर गिर गई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे रेल कर्मचारी और रेलवे के अधिकारी सेवा बहाल करने के काम में जुटे हुए हैं। इससे 8 ट्रेनों की सेवा प्रभावित हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 24 Sep 2023 08:11 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा में लैंडस्लाइड: केके लाइन पर गिरी चट्टान, मलबा ट्रैक पर आने से 8 ट्रेन प्रभावित

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर: ओडिशा के वलेर मंडल में केके रेल लाइन पर मनाबर-जराती स्टेशनों के बीच लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। इससे कोरापुट-जगदलपुर के बीच ट्रेन सेवा बाधित हो गई है।

बताया जा रहा है कि मलबा ट्रैक आ जाने से 8 ट्रेन की सेवा प्रभावित हुई है। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी कर्मचारी एवं सामग्री के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

1. 23 सितंबर को राउरकेला से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18107 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस कोरापुट तक ही जाएगी और 24 सितंबर को कोरापुट से 18108 के रूप में राउरकेला के लिए चलेगी। कोरापुट-जगदलपुर के बीच ट्रेन सेवा रद्द है।

2. 23 सितंबर को भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट तक रहेगी और 24 सितंबर को कोरापुट से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी। कोरापुट-जगदलपुर के बीच कोई सेवा नहीं है।

3. 23 सितंबर को विशाखापट्टनम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18514 विशाखापत्तनम-किरंदुल रात्रिकालीन एक्सप्रेस कोरापुट तक जाएगी एवं कोरापुट से 18513 के रूप में 24 सितंबर को विशाखापट्टनम वापस आएगी।

4. 24 सितंबर को विशाखापट्टनम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08551 विशाखापट्टनम-किरंदुल रात्रिकालीन पैसेंजर कोरापुट तक ही रहेगी। वहीं, कोरापुट से 08552 के रूप में 24 सितंबर को विशाखापट्टनम वापस आएगी।

5. ट्रेन नंबर 08552 किरंदउल-विशाखापत्तनम पैसेंजर 24 सितंबर को जयपोर तक चलेगी और 24 सितंबर को ही जयपोर से किरंदुल वापस आएगी।

6. आज जगदलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस को जयपोर में तक ही रहेगी और खाली रैक को वापस जगदलपुर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र आज से, सुरक्षा के लिए किया गया खास इंतजाम, खुद डीजीपी ने की समीक्षा

7. 23 सितंबर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस रायगढ़ में समाप्त होगी और 18006 के रूप में रायगढ़ से 24 सितंबर को हावड़ा वापस आएगी।

8. दिनांक 24 सितंबर को विशाखापट्टनम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18514 विशाखापत्तनम-किरंदुल रात्रिकालीन एक्सप्रेस कोरापुट तक ही रहेगी और 18513 के रूप में कोरापुट से 25 सितंबर को विशाखापट्टनम वापस आएगी।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: PM मोदी ने ओडिशा को दूसरी वंदे भारत की दी सौगात, शिक्षा मंत्री बोले- राज्य के लिए आज गौरव का पल

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर