Odisha News: CM पटनायक ने राज्य को दी बड़ी सौगात, एकाम्र विधानसभा क्षेत्र में 159.29 करोड़ रुपये की चार विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को एकाम्र निर्वाचन क्षेत्र के लिए 159.29 करोड़ रुपये की चार विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने एकाम्र निर्वाचन क्षेत्र के लिंगीपुर पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सामाजिक सुरक्षा तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अशोक चंद्र पंडा विधायक अनंत नारायण जेना प्रमुख उपस्थित थे।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 16 Dec 2023 02:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को एकाम्र निर्वाचन क्षेत्र के लिए 159.29 करोड़ रुपये की चार विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने एकाम्र निर्वाचन क्षेत्र के लिंगीपुर पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
इन परियोजनाओं में धौली और टिकरपाड़ा में 77.74 करोड़ रुपये की लागत से नदी गर्भ जलाशय परियोजना, 22 करोड़ रुपये की लागत से लिंगीपुर, इतिपुर और टिकरपाड़ा ग्राम पंचायत के लिए दया नदी के दाहिने किनारे तटबंध पर दो लेन की सड़क निर्माण परियोजना, बासुआघाई के कामोना में छह ग्राम पंचायतों के निवासियों के लिए 42.55 करोड़ रुपये की लागत से एक मेगा पाइप जलापूर्ति परियोजना शामिल है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि यदि इन परियोजनाओं को लागू किया जाता है तो एकाम्र निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा।
ये थे प्रमुख लोग जो थे उपस्थित
इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सामाजिक सुरक्षा तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अशोक चंद्र पंडा, विधायक अनंत नारायण जेना, विधायक सुशांत कुमार राउत, मेयर सुलोचना दास प्रमुख उपस्थित थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।