Odisha Politics: प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे ओडिशा भाजपा के विधायक, 2024 की रणनीति पर होगी चर्चा
ओडिशा में अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तरफ से तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में अब राज्य में शक्तिशाली विपक्ष दल भाजपा के विधायक प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे और 2024 की रणनीति पर चर्चा करेंगे। पार्टी के सभी 22 विधायक 27 दिसंबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 18 Dec 2023 08:47 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक, सांसद, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल के साथ 27 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने वाले हैं।
22 दिसंबर को 22 विधायक होंगे दिल्ली के लिए रवाना
ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी 22 विधायक 27 दिसंबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान आगामी 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के विधायक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल व सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर आगामी 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे।
बैठक में सत्तारूढ़ बीजद के खिलाफ तय होगी रणनीति
भाजपा के वरिष्ठ विधायक प्रदीप्त नायक ने कहा है कि नई दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ बैठक में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के खिलाफ रणनीति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे।
राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में मिली भारी सफलता के बाद हम एक समूह के रूप में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात नहीं की है। ऐसे में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अपनी शुभकामना देंगे।
इसके अलावा हमारे पास चर्चा करने के लिए कई मुद्दे भी हैं जैसे राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का अपहरण कर रही है। यहां उल्लेखनीय है कि बैठक में आगामी चुनावों के लिए अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर मंथन हो सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।