Odisha Rain: गर्मी के बीच ओडिशा में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, भुवनेश्वर में नाले में बहे बच्चे की मौत
Rain In Odisha ओडिशा में भीषण गर्मी के बीच राजधानी भुवनेश्वर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। इससे लोगों को काफी राहत मिली। वहीं भुवनेश्वर में तेज हवा आंधी के चलते कई जगहों पर पेड़ गिर गए। वहीं राजधानी में एक खुले नाले में एक बच्चा बह गया। करीब एक घंटे बाद वह मिला उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के साथ ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम वर्षा हुई है। इस वर्षा से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं, इस दौरान राजधानी भुवनेश्वर में एक खुले नाले में एक बच्चे के बह जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बुधवार को भी राज्य के 15 जिलों में आंधी व वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। इसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
नाले में गुब्बारा निकालने घुसे थे बच्चे
जानकारी के मुताबिक, ड्रेन में बह जाने वाले बच्चे का नाम एसके. राजेश था, जिसकी उम्र 11 वर्ष थी। करीबन 1 घंटे बाद नाबालिग बच्चे को ढूंढकर निकाला जा सका। बच्चे की हालत गम्भीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सीएम मोहन चरण माझी और राजस्व मंत्री ने बच्चे की मौत पर दुख जताया है। सीएम ने परिवार को 4 लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की है।बच्चे की फाइल फोटो, खुला हुआ निर्माणाधीन नाला (दाएं)
दरअसल, लक्ष्मीसागर यूनिट-तीन मस्जिद कॉलोनी में एसके. राजेश एवं उसके साथी खुले ड्रेन के पास खेल रहे थे। करीबन 2 बजे अचानक राजधानी में भारी वर्षा हुई। इसी दौरान जिसे बलून से बच्चे खेल रहे थे, वह नाले में चला गया।
इसे वापस लाने के लिए एसके.राजे एवं उसके साथी ड्रेन में गए। बलून लाते समय तेज वर्षा शुरू हो गई और एसके. राजेश पानी में बह गया, वहीं उसके अन्य साथी बच गए। राजेश को बहते देख साथियों ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग बचाव के लिए ड्रेन में घुसे और बच्चे को बाहर निकाला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।