OTP Sharing Case Odisha: आरोपी के खाते में पाकिस्तान ने भेजे 50 लाख से अधिक रुपये, STF की जांच में खुलासा
इकबाल हुसैन बेंगलुरु में रह रहा था जबकि उसका घर असम में है। संदेह है कि उसके पाकिस्तानी खुफिया सेना के अधिकारी अब्दुल हमीद खुरम के साथ संबंध हैं। पकड़े जाने के डर से आरोपी आए दिन सिम और मोबाइल फोन बदल रहा था। पठानी और अभिजीत संजय की गिरफ्तारी के बाद इकबाल फरार हो गया था। माना जा रहा है कि रिमांड के बाद काफी जानकारी मिल सकती है।
By Sheshnath RaiEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 03 Oct 2023 05:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वरः स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथ ओटीपी शेयरिंग के मामले में गंभीर तथ्य लगा है। पाकिस्तान ने भारत से गुप्त सूचनाएं हासिल करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किया है। आरोपी इकबाल हुसैन के खाते में पाकिस्तान से 50 लाख से ज्यादा रुपया आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स अब जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेगी। एसटीएफ को अब आरोपी का काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) मिल गया है।
पाकिस्तानी खुफिया सेना के साथ संबंध का शक
इकबाल हुसैन बेंगलुरु में रह रहा था जबकि उसका घर असम में है। संदेह है कि उसके पाकिस्तानी खुफिया सेना के अधिकारी अब्दुल हमीद खुरम के साथ संबंध हैं। पकड़े जाने के डर से आरोपी आए दिन सिम और मोबाइल फोन बदल रहा था।
यह भी पढ़ेंः Nanded Hospital Deaths: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में एक दिन में 12 नवजात शिशु समेत 24 मरीजों की मौत
पठानी और अभिजीत संजय की गिरफ्तारी के बाद इकबाल फरार हो गया था। माना जा रहा है कि रिमांड के बाद खुफिया लीक को लेकर काफी जानकारी मिल सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।