पुरी जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना का आज शुभारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इसका उद्घाटन करेंगे। इस बीच सुबह से ही पुरी जगन्नाथ धाम में बारिश हो रही है। इस दौरान पूरे जगन्नाथ धाम का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। वेद मंत्र संकीर्तन एवं हुलहुली की ध्वनि पूरे शहर में गुंजयमान हो रहा है। भक्तों का समागम लगा हुआ है।
जागरण टीम, पुरी। पुरी जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना का आज शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दोपहर 1.15 बजे से 1.30 बजे के बीच शुभ लग्न में मंदिर परिक्रमा परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 1.30 से 2 बजे के बीच गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव तीन दिवसीय यज्ञ में पूर्णाहुति देंगे। इससे पहले पूरा जगन्नाथ धाम वेद मंत्र, संकीर्तन एवं हुलहुली की ध्वनि से पूरा जगन्नाथ धाम गूंजयमान हो रहा है।
पुरी में सुबह से हो रही बारिश
वहीं जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना को इंद्रदेव का भी आशीर्वाद मिला है। सुबह से पुरी जगन्नाथ धाम में रिमझिम वर्षा हो रही है। बारिश के बीच जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार पर चल रहे वेद मंत्र के पाठ से श्रीक्षेत्र धाम में आध्यात्मिक माहौल बन गया है।
मंदिर के सामने कीर्तन कर रहे भक्त
मंदिर के सामने संकीर्तन दल संकीर्तन कर रहा है तो राज्य एवं देश भर से आए श्रद्धालु उत्सव का आनंद लेते दिखे। पुरी पहुंचने वाले कुछ भक्तों का कहना है कि इससे पहले भी हम पुरी आए थे मगर अब जो व्यवस्था दिख रही है, वह काफी अच्छी है। मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा करने की व्यवस्था की गई है।
समारोह का किया जाएगा लाइव प्रसारण
वहीं परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण किया जा रहा है, जिससे लोग अपने घरों में बैठकर भी उत्सव का आनंद ले रहे हैं। भक्त एवं श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुरी जिलाधीश समर्थ बर्मा ने कहा है कि मंदिर की रीति नीति अनुशाषित ढंग से चल रही है।
यह भी पढ़ें: बस चंद और घंटे: पुरी जगन्नाथ मंदिर परियोजना उद्घाटन के लिए तैयार, CM पटनायक ने जारी कर दिया वीडियो; कही ये बात
यह भी पढ़ें: फोन पर बात करने से टोका तो बेटी को आया गुस्सा, चाकू से मां-बाप पर किया जानलेवा हमला; पिता गंभीर रूप से जख्मी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।