कहां है चाबी...? ओडिशा में चुनावी माहौल के बीच फिर से उठा रत्न भंडार का मामला, अब धर्मेंद्र प्रधान ने छेड़ दी बात
ओडिशा में चुनावी माहौल के बीच पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार प्रसंग एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे को उठाया है। ऐसे में अब मंदिर के सेवकों ने इस रहस्य से जल्द पर्दा उठाने की मांग की है। रत्न भंडार को आखिरी बार सन् 1978 में खोला गया था।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी जगन्नाथ मंदिर रत्न भंडार का प्रसंग एक बार फिर चर्चा में आ गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुनावी सभा में इस मुद्दे को उठाकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला था। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इस मुद्दे को इसजोर-शोर से उठाया। रत्न भंडार का मामला अब राजनीतिक प्रसंग बन गया है और दोनों ही पार्टी एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
मंदिर के सेवकों ने की रहस्य से पर्दा उठाने की मांग
ऐसे में पुरी जगन्नाथ मंदिर के सेवकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रत्न भंडार एक संवेदनशील प्रसंग होने से इसके ऊपर से जल्द से जल्द रहस्य हटाने की मांग पुरी जगन्नाथ मंदिर के सेवको ने की है।जगन्नाथ मंदिर के वरिष्ठ सेवक हजुरी कृष्ण खुंटिया ने कहा है कि गजपति महाराज ने जब श्रीमंदिर प्रशासन को श्रीमंदिर का दायित्व सौंपा थे उस समय रत्न भंडार के रत्नों की सूची भी सौंपी थी कि नहीं, उस संदर्भ में गजपति महाराज को भी बताना चाहिए। जब तक रत्न भंडार नहीं खोला जाता है, तब तक रत्न सुरक्षित है या नहीं कैसे कह सकते हैं।
रत्न भंडार खोल गहनों के मिलाप की भी कही जा रही बात
सवाल है कि मंदिर प्रशासन के पास सूची है तो फिर सूची अनुसार रत्नों को मिलाप करने कहां समस्या है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे घर की चाभी गायब हो जाती है तो फिर घर का दरवाजा तो खोलते ही है। ऐसे मेंं चाभी के गायब होने या डुप्लीकेट चाभी होने की बात कहकर इस प्रसंग को अटकाना ठीक नहीं हैं।
बारंबार यह सवाल उठ रहा है कि महाप्रभु का रत्न सुरक्षित एवं संरक्षित है या नहीं, प्रत्येक भक्त को रत्नों की सूची के बारे में जानने का अधिकार है। श्रीमंदिर संचालन कमेटी इस संदर्भ में चर्चा कर स्पष्ट करना चाहिए।
अन्य एक वरिष्ठ सेवक ने विनायक दासमहापात्र ने कहा है कि निश्चित रूप से रत्न भंडार खोलकर उसकी गिनती की जानी चाहिए। ऐसे नहीं होता है तो सभी लोग संदेह के घेरे में रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।