ओडिशा में 1 जून से पहले हैवीवेट नेताओं का लगा रहेगा आना-जाना, 27 से 30 तक राहुल- खड़गे और मोदी- शाह करेंगे प्रचार
Election in Odisha ओडिशा में एक जून को आखिरी चरण के चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसी के मद्देनजर 27 से 30 तक राहुल- खड़गे और मोदी- शाह राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनावी प्रचार करेंगे। आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा आ रहे हैं तो कल केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव केंद्रापाड़ा और भद्रक जिला में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
संवाद सहयोगी, संबलपुर। Election in Odisha : ओडिशा के 21 लोकसभा सीटों में से अधिक से अधिक सीटों पर अपना कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेता कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में ओडिशा में चौथे और आखिरी चरण के मतदान यानी कि पहली जून से पहले भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक एक बार फिर ओडिशा में प्रचार करने आने वाले हैं।
आज हिमंत तो कल अश्विनी वैष्णव आएंगे ओडिशा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार 27 मई के दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ओडिशा के भद्रक, मयूरभंज, जगतसिंहपुर और बालेश्वर जिला में और मंगलवार 28 मई के दिन केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव केंद्रापाड़ा और भद्रक जिला में भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा में आगमन
उत्तरी ओडिशा के मयूरभंज जिला और बालेश्वर जिला में इसी महीने के 29 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी सभा होने वाला है। मयूरभंज जिला के बारीपदा नामक स्थान के छाऊ मैदान में तथा बालेश्वर जिला के रेमना नामक स्थान के नरहरिपुर मैदान में प्रधानमंत्री का चुनावी सभा होगा।प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को देखते हुए उनकी सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी कि एसपीजी के जवानों का दल मयूरभंज जिले के बारीपदा के छाऊ मैदान नामक सभा स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया।
29 मई को अमित शाह करेंगे चुनाव प्रचार
बुधवार, 29 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जाजपुर, बालेश्वर जिला में और गुरुवार, 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रापाड़ा, बालेश्वर और मयूरभंज जिला में चुनाव प्रचार करेंगे।30 मई को बालेश्वर आएंगे राहुल गांधी
उधर, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार 29 मई के दिन भद्रक जिला में और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी गुरुवार 30 मई के दिन बालेश्वर जिला में चुनाव प्रचार करेंगे। 27 से 30 मई के दिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इन हेवीवेट नेताओं के साथ भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
ये भी पढ़ें:Odisha News : चुनाव से पहले बालेश्वर में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, तीन गिरफ्तार; आगे की जांच जारीOdisha News: बीजद के प्रचार वाहन पर कांग्रेस समर्थकों का हमला, पार्टी ने चुनाव आयोग में की शिकायत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।