पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस में लूटपाट, हथियार दिखाकर बदमाशों ने छीने पैसे और गहने, चेन खींचकर जंगल की ओर भागे...
पुरी से संबलपुर के रास्ते राजस्थान के जोधपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में अनहोनी हो गई। सुबह-सुबह उस वक्त ट्रेन में लूटपाट की घटना हुई जब यात्री चैन की नींद सो रहे थे। हथियार दिखाकर बदमाशों ने पैसे गहने घड़ी और मोबाइल छीन लिए। यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया तो चेन खींचकर से जंगल की ओर भाग निकले। इनमें से एक की गिरफ्तारी की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 06 Oct 2023 11:32 AM (IST)
संवाद सूत्र, संबलपुर। पुरी से संबलपुर के रास्ते राजस्थान के जोधपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य कुंदन कुमार को संबलपुर के रेढ़ाखोल रेल सुरक्षा बल की टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद बुधवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मंगलवार जल्द सुबह हुई लूटपाट की घटना
गिरफ्तार आरोपित कुंदन कुमार की पहचान बिहार की राजधानी पटना के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत नयाटोला के रूप में की गई है।
आरपीएफ की टीम इस मामले में कुंदन के साथी सतीश कुमार की तलाश कर रही है, जो भागने में सफल रहा।
इस बारे में जानकारी देते हुए रेढ़ाखोल आरपीएफ के प्रभारी मानस कुमार साहू ने बुधवार की शाम मीडिया को बताया कि लूटपाट की यह घटना मंगलवार की प्रात: हुई थी।
ट्रेन से लूटपाट के बरामद सामान।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।