दिन में हुई पिटाई, रात में अचानक सीने में होने लगा तेज दर्द, शिक्षक पर दसवीं के छात्र की मौत का लगा आरोप
ओडिशा के बालेश्वर जिले के खांतापाड़ा थाना के अधीन कुली गांव में स्थित बंशीधर विद्यापीठ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां दसवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई है जिसका आरोप शिक्षक और प्रधान अध्यापिका पर लग रहा है। बताया जा रहा है दिन में पिटाई के बाद रात में अचानक सीने में दर्द होने के साथ बच्चे की मौत हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 09 Oct 2023 02:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता बालेश्वर। बालेश्वर जिला के अंतर्गत खांतापाड़ा थाना के अधीन कुली गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक विद्यालय में दो छात्रों के आपसी झगड़े में हिंदी विषय के शिक्षक ने एक की जमकर पिटाई की है। इससे उस बच्चे के परिवार के लोगों ने शिक्षक पर उक्त छात्र की मौत का आरोप लगाया है।
शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत का विरोध
प्राप्त खबर के अनुसार, कुली गांव स्थित बंशीधर विद्यापीठ में पढ़ाने वाले हिंदी के अध्यापक की पिटाई से दसवीं कक्षा के एक छात्र की मौत का आरोप खांटा पाड़ा थाने में परिवार के लोगों ने लगाया है।
इस सिलसिले में परिवार के लोगों ने उक्त अध्यापक के नाम पर एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है व इसी के साथ कई घंटे तक मृत छात्र के शव को विद्यालय के सामने रखकर अपना विरोध भी जताया है।
दफ्तर में बुलाकर की गई बच्चों की पिटाई
खांटा पाड़ा थाना के अंतर्गत कृष्णापुर गांव के रहने वाले गोविंद दास के बेटे सुमन कुमार दास (15 वर्ष) विद्यालय में परीक्षा चलने के कारण परीक्षा देने गया था।
परीक्षा के बाद एक अन्य छात्र सूर्यकांत मलिक के साथ उसका झगड़ा हुआ। बाद में प्रधान अध्यापिका और अध्यापक निरंजन मलिक सुमन ने अपने दफ्तर में बुलाकर बच्चों को पीटा।
यह भी पढ़ें: Odisha News: 14 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा सिमलीपाल National Park, सुबह 6 से 9 के बीच मिलेगी एंट्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।