Move to Jagran APP

चैंबर में घुसकर अंग्रेजी प्रोफेसर को पत्नी ने चप्पल से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Berhampur University ओडिशा के गंजाम जिले में बरहमपुर विश्वविद्यालय (Berhampur University) के अंग्रेजी विभाग में सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार तिरिया (Assistant Prof. Anil Kumar Tiria) को उनकी पत्नी द्वारा चप्पल से पिटाई करने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 11:41 AM (IST)
Hero Image
Berhampur University के अंग्रेजी विभाग में सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार तिरिया को उनकी पत्नी ने चप्पल से पीटा
भुवनेश्वर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। ओडिशा के गंजाम जिला स्थित बरहमपुर विश्वविद्यालय (Berhampur University) के अंग्रेजी विभाग में सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार तिरिया (Assistant Prof. Anil Kumar Tiria) को उनकी पत्नी द्वारा चप्पल से पिटाई करने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह घटना शनिवार को उनके चेंबर में हुई है हालांकि इस घटना के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 11:30 बजे सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार तिरिया अपने कक्ष में बैठे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी कमरे में आ गई। चेंबर में घुसने के बाद पत्नी ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। कुछ देर तक पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहा।

हंगामा सुनकर विश्वविद्यालय के अन्य अध्यापक व अध्यापिका वहां पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। उन्होंने दरवाजा खोलने को कहा। उन्हें नहीं पता था कि असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार तिरिया की पत्नी अंदर हैं।

दरवाजा खुलते ही सामने था ये नजारा

चेंबर का दरवाजा नहीं खुला तो कुछ अन्य कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए। दरवाजा जब नहीं खुला तो अंदर क्या चल रहा है यह जानने के लिए सुरक्षा कर्मचारी वेंटिलेशन द्वार से जानने का प्रयास किया। चेंबर के अंदर उन्होंने देखा कि एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को चप्पल से पीट रही है।

कुछ देर बाद चेंबर का दरवाजा खुला तो पता चला कि महिला सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार तिरिया की पत्नी है। इसके बाद वहां उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा समझाने के बाद स्थिति शांत हुई।

विश्वविद्यालय परिसर में ऐसी घटना क्यों हुई यह अभी पता नहीं चल पाया है। यह घरेलू विवाद का परिणाम है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है, यह पता नहीं चल पाया है क्योंकि इस संदर्भ में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।