Odisha News: ओडिशा में भयावह सड़क हादसा, दो की मौत और चार घायल; महाप्रभु के करने जा रहे थे दर्शन
ओडिशा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। आज तड़के भद्रक ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नलांग साईं मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार घायल हैं। हादसे में एक स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार 6 लोग पुरी जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन करने आ रहे थे।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भद्रक ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नलांग साईं मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक स्कॉर्पियो गाड़ी से पश्चिम बंगाल के 6 लोग पुरी जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन करने आ रहे थे।
मौके पर दो की मौत, चार घायल
स्काॅर्पियो ने नलांग साई मंदिर के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्काॅर्पियों के परखच्चे उड़ गए हैं। घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दो मृतकों में स्कॉर्पियो चालक एवं एक महिला यात्री होने की बात पता चली है। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस, घटना की जांच जारी
हादसे की सूचना मिलने के बाद भद्रक ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक एवं घायलों को निकालकर भद्रक जिला मुख्य अस्पताल ले गई। पुलिस ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के ये यात्री पुरी जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन करने के लिए पुरी जा रहे थे।
मृतक महिला का नाम पम्मा परिड़ा है। मृतक ड्राइवर का परिचय नहीं मिला है। घायलों को गम्भीर अवस्था में पहले भद्रक अस्पताल एवं फिर कटक स्थानांतरित कर दिया गया है। भद्रक ग्रामीण पुलिस एक मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें:Maurya Express: हटिया से संबलपुर के बीच मौर्य एक्सप्रेस के ठहराव बढ़ाने की मांग, 316 किमी लंबे विस्तारित रूट पर कुल 3 स्टॉप
ओडिशा के मशहूर सुपरस्टार अनुभव महांति BJD छोड़ BJP में हुए शामिल, कहा- पीएम मोदी के सपने को करूंगा साकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।