Move to Jagran APP

प्याज ने बिगाड़ा आम आदमी की थाली का जायका, जानें दाम बढ़ने के वजह

Onion Price प्याज के दाम ने लोगों की थाली का जायका बिगाड़ दिया है देश के कई इलाकों में प्‍याज 0 से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 25 Sep 2019 11:02 AM (IST)
Hero Image
प्याज ने बिगाड़ा आम आदमी की थाली का जायका, जानें दाम बढ़ने के वजह
भुवनेश्वर, जेएनएन। Onion Price पेट्रोल एवं डीजल की दर में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के बाद अब प्याज दर में  वृद्धि ने आम लोगों का जायका बिगाड़ कर रख दिया है। आलम यह हो गया है कि आम लोगों की थाली से प्याज दूर होता जा रहा है। ग्राहकों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से प्याज का कोई निर्धारित दाम नहीं तय किया गया है। सरकार की तरफ से निर्धारित दाम न होने के कारण प्याज व्यापारी एवं दुकानदार इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं और मनमाने ढंग से बढ़ी दर में प्याज बेच रहे हैं। राजधानी भुवनेश्वर में 50 से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बिक रहा है। लोगों ने राज्य प्रशासन से इसे नियंत्रित करने का अनुरोध किया है।

 कौन है जिम्मेदार

वहीं राज्य के खाद्य, आपूर्ति व उपभोक्ता कल्याण मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाई ने सोमवार को कहा कि लगता नहीं है कि दीपावली तक प्याज का दाम कम होने वाला है। यह इसी तरह रहेगा। इसके लिए मंत्री ने प्याज उत्पादन में आई कमी को ही जिम्मेदार ठहराया है। मंत्री के अनुसार जहां प्याज का उत्पादन होता है वहां इस साल भारी बारिश हुई है। इसी वजह से पैदावार कम हो गयी है। मंत्री ने चेतावनी दी है कि  स्थिति का फायदा उठाकर यदि कोई प्याज की कालाबाजारी की तो उसकी खैर नहीं। विभाग की ओर से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

प्याज के दाम

सोमवार को कटक की सबसे बड़ी सब्जी मंडी छत्राबाजार में प्याज का दाम प्रति किलो 55 रुपये था। यह दर और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि प्याज का दाम इस साल भी वर्ष 2015 की तरह 80 रुपये किलो तक जा सकता है। माल कम है। इससे ग्राहक चिंता में हैं। पिछले सप्ताह प्याज का दाम जहां 30 रुपये किलो था अब कहीं कहीं पर यह 55 रुपये से ऊपर चला गया है। प्याज की बढ़ती दर ने आम लोगों के खाने का जायका बदलकर रख दिया है। हालांकि प्रशासन की ओर से बाजार पर नजर रखी जा रही है। 

प्याज ने फिर मचाया हाहाकार, नासिक में एक लाख की प्याज चोरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।