भुवनेश्वर KIIT-DU के 12 खिलाड़ी लेंगे पेरिस ओलंपिक में भाग, विश्वविद्यालय के संस्थापक हर एथलीट को देंगे 7 लाख रुपये
कीट डीम्ड विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के 12 प्रतिभावान खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए चुने गए हैं। इसको लेकर कीट-कीस के संस्थापक डॉ.अच्युत सामंत ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है और हर एथलीट को 7-7 लाख रुपये देने की घोषणा की है। बता दें कि इस उपलब्धि के साथ कीट देश का सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली संस्थान बन गया है।
डिजिटल टीम, भुवनेश्वर। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय (KIIT-DU), भुवनेश्वर के लिए एक बड़ी उपलब्धि यह है कि इसके 12 प्रतिभावान खिलाड़ी 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए सफलतापूर्वक क्वॉलीफाई कर लिये हैं, जिससे कीट संस्थान को गर्व और खुशी हुई है।
कीट देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जो भारत के सभी विश्वविद्यालयों में एथलीटों का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। कीट कीस के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत ने प्रत्येक एथलीट को 7-7 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
खिलाडियों के दल को दी बधाई
उन्होंने कहा कि इस राशि से उन्हें इस क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने भुवनेश्वर में एक विशेष कार्यक्रम में गौरवान्वित दल को बधाई देते हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने आपको इस प्रतिष्ठित मंच पर पहुंचाया है।सभी 12 खिलाड़ी जो वर्तमान में यूरोप के विभिन्न देशों में विभिन्न शिविरों में हैं, कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। मीडिया को जानकारी देते हुए डॉ. सामंत ने कहा कि कीट -कीस भारत का पहला ऐसा संगठन है जिसने सबसे अधिक खिलाड़ियों को ओलंपिक में भेजा है।
उन्होंने यह भी बताया कि कीट-कीस ने 20 ओलंपियन और 2 पैरालिंपियन पहले ही तैयार किए हैं। जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक, 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2024 पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि कीट-कीस को 7 अर्जुन पुरस्कार विजेताओं पर गर्व है।
डॉ. अच्युत सामंत ने कहा कि हमें खुशी है कि कीट के 12 प्रतिभावान खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग ले रहे हैं, जिससे हमें और देश को गर्व होगा। अपना सर्वश्रेष्ठ दें और अपनी उपलब्धियों से चमकें। पूरा कीट-कीस परिवार आपके पीछे खड़ा है और आपका उत्साहवर्धन कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।