Move to Jagran APP

संबलपुर: हॉट सीट पर बैठकर उमरकोट के शाश्वत ने जीते 13 लाख 40 हजार, 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स' में दिखाया जलवा

कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में पश्चिम ओडिशा के नुआपाड़ा जिला के उमरकोट के 13 वर्षीय शाश्वत पटनायक ने 13 लाख 40 हजार रुपये जीते। इसका प्रसारण बुधवार रात किया गया। शाश्वत ने तीन लाइफ लाइन का उपयोग करते हुए 12 सवालों का सही जवाब देते हुए साढ़े 12 लाख रुपए और सुपर संदूक के 10 सवालों में से नौ का सही जवाब देते हुए और 90 हजार रुपए जीत लिए।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 30 Nov 2023 05:01 PM (IST)
Hero Image
संबलपुर: उमरकोट के शाश्वत ने जीते 13 लाख 40 हजार (फोटो)
संवाद सूत्र, संबलपुर। देश भर में लोकप्रिय टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के पंद्रहवें संस्करण के जूनियर्स में बुधवार की रात पश्चिम ओडिशा के नुआपाड़ा जिला के उमरकोट के 13 वर्षीय शाश्वत पटनायक उर्फ तेजस ने तीन लाइफ लाइन का उपयोग करते हुए 12 सवालों का सही जवाब देते हुए साढ़े 12 लाख रुपए और सुपर संदूक के 10 सवालों में से नौ का सही जवाब देते हुए और 90 हजार रुपए जीत लिए। शाश्वत से पहले इसी जूनियर्स में बीते सप्ताह सुंदरगढ़ जिला की श्रेयाश्री बनर्जी ने 25 लाख रुपए जीते थे।

12 सवालों के सही जवाब देकर जीते साढ़े 12 लाख

बुधवार की रात सोनी चैनल में प्रसारित 'कौन बनेगा करोड़पति' जूनियर्स में नुआपाड़ा जिला के उमरकोट का शाश्वत पटनायक फास्टेस्ट फिंगर फास्ट में 2.27 सेकेंड में सही जवाब देकर बिग बी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठा और एक-एक कर बारह सवालों के जवाब देकर साढ़े 12 लाख रुपए जीते।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

सिविल सर्विसेज में करियर बनाना चाहता है शाश्‍वत

आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले शाश्वत को कविता और कहानी लिखने में रुचि है। वह पिछले आठ वर्षों से अपनी कक्षा का मॉनिटर भी है। वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रखता है। शाश्वत द्वारा जीती गई राशि उसे 18 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद ब्याज के साथ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: कैसा था टनल के अंदर मजदूरों का अनुभव, 10 दिनों तक मुढ़ी खाकर किया गुजारा; एक-दूसरे की करते रहे हौसला अफजाई

यह भी पढ़ें: नीलगिरी में 78 साल बाद फिर से चलेगी पैसेंजर ट्रेन, अंग्रेजो के जमाने में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बिछाया था रेलवे लाइन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।