Move to Jagran APP

छात्र की मौत से दहला संबलपुर: 14 साल के लड़के को कुचल घसीटकर ले गई बस, प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

संबलपुर की सड़कों पर बुधवार रात को छात्र की मौत को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। स्कूटी से जाते समय शहर के अंदर एक टूरिस्ट बस ने उसे कुचल दिया। लक्ष्मी टॉकीज चौक पर प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस की लच्चर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नारेबाजी की। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। बढ़ते तनाव को देखते हुए वहां एक प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात किया गया।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 04 Jan 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
संबलपुर में छात्र की मौत को लेकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
संवाद सूत्र, संबलपुर। सूबे में पहली जनवरी से शुरू सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन संबलपुर शहर के अंदर एक टूरिस्ट बस की ठोकर से एक स्कूटी चालक छात्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो जाने को लेकर बुधवार की रात हंगामा हो गया। मृत छात्र दिशांत नायक उर्फ रौनक के परिवार और मोहल्ले के लोगों ने लक्ष्मी टॉकीज चौक पर छात्र की मौत को लेकर प्रदर्शन शुरु कर दिया, जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में आवाजाही ठप्प हो गया।

बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गुस्साई भीड़ इस हादसे के लिए पुलिस की लच्चर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नारेबाजी करने समेत बस चालक को गिरफ्तार करने और मृत छात्र के परिवार के लिए न्याय की मांग कर रही थी। इसे लेकर तनाव बढ़ने लगा था, जिसे नियंत्रित करने की खातिर रात 10 बजे पुलिस को हल्की लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़नी पड़ी।

नील को बस ने कुछ दूरी तक घसीटा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय टाऊन थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर निवासी अरुण नायक का 14 वर्षीय पुत्र दिशांत नायक उर्फ रौनक बुधवार की देर शाम अपनी बीमार मां के लिए दवा खरीदने के लिए स्कूटी लेकर कुंजेलपाड़ा की ओर जा रहा था, तभी फ्रेजर क्लब के निकट पीछे से आती नील माधव नामक टूरिस्ट बस ने स्कूटी को ठोंक दिया और घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई।

इस हादसे में घटनास्थल पर ही दिशांत उर्फ रौनक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल से फरार होने की कोशिश करते टूरिस्ट बस का लोगों ने पिछाकर कचहरी चौक के निकट रोका और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसकी खबर लगते ही टाऊन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत छात्र के शव और बस को जब्त किया।

छात्र की मौत को लेकर तनाव 

बताया गया है कि मृत छात्र दिशांत नायक उर्फ रौनक संबलपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था। उसकी मौत को लेकर शहर के मोदीपाड़ा, जिला अस्पताल परिसर, कचहरी चौक, टाऊन थाना और लक्ष्मी टॉकीज चौक में तनाव का माहौल देखा गया।

भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज

छात्र की मौत को लेकर गुस्साए लोगों द्वारा बुधवार की रात टाऊन थाना के सामने प्रदर्शन करने समेत थाना घेराव करने की कोशिश की गई। पुलिस ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तब भीड़ लक्ष्मी टॉकीज चौक पर प्रदर्शन शुरु कर दिया। शताधिक युवक और महिला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी।

बढ़ते तनाव को देखते हुए वहां एक प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात किया गया। सदर एसडीपीओ प्रदीप साहू समेत बुर्ला एसडीपीओ सत्यव्रत दास ने मोर्चा संभाल लिया और फिर बढ़ते तनाव को देखते हुए हल्की लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ा।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बिरयानी का आर्डर देकर साइबर ठगी का शिकार हुआ शख्‍स, अकाउंट से गायब हुए डेढ़ लाख; पैसे से अपराधियों ने मजे में की शॉपिंग

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: 'जगन्नाथ' महाप्रभु को अयोध्या से आया निमंत्रण, स्वागत समिति ने इन सामानों के साथ किया आमंत्रित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।