Odisha News: ओडिशा में फिर हुई चुनावी हिंसा, 2 भाइयों पर जानलेवा हमला; पुलिस ने शुरू की छानबीन
कटक में एक बार फिर से चुनावी हिंसा देखने को मिली। जिले के किशन नगर थाने के अंतर्गत बारदा पंचायत में के नानकार चौक पर बीजू जनता दल के समर्थक ने भाजपा समर्थक दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया। हमले में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि दोनों भाई अपना काम खत्म कर रविवार को घर लौट रहे थे और इस दौरान उन पर हमला हुआ।
संवाद सूत्र, कटक। कटक जिले के किशन नगर थाना अंतर्गत बारदा पंचायत में चुनाव के बाद हिंसा भड़की। बीजू जनता दल के समर्थक ने पंचायत के नानकार चौक में भाजपा समर्थक दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला किया है।
इसके बारे में शिकायत थाने में की गई है। इस हमले में दोनों भाई घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर बीजद के समर्थक की ओर से भी एक मामला दर्ज किया गया है।
ऐसे किया गया हमला
थाने में की गई शिकायत के अनुसार, बारदा के पंचायत शिरिडी गांव के गौतम बेहेरा और उनके छोटे भाई सुब्रत बेहेरा अपना काम खत्म कर रविवार को घर लौट रहे थे।उसी समय नानकार चौक में पहले से तैयार रहने वाले बीजू जनता दल के समर्थक मुर्गाकुल गांव के निरंजन पट्टायत उर्फ बासुआ एवं उसके दो सहयोगी सगड़ी गांव के पंकज बेहेरा और मनोज बेहेरा ने दोनों भाइयों को रोक कर गाली-गलौज की।फिर रुपये लेनदेन को लेकर कहां सुनी हुई और ऐसे में दोनों भाइयों का उनके साथ आमना-सामना हुआ। दोनों भाइयों पर बासुआ ने धारदार हथियार से हमला करने की शिकायत थाने में की गई है।
दोनों को अस्पताल ले जाया गया
इसके चलते गौतम के सर और सुब्रत के दाएं हाथ पर गंभीर चोट लगी। घायल दोनों भाइयों को पहले किशन नगर के अस्पताल और बाद में कटक बड़ा मेडिकल में स्थानांतरण किया गया।दोनों मेडिकल से लौट कर आने के बाद थाने में शिकायत किया है। बीजू जनता दल को वोट न देने के कारण उन्हें हमले किए जाने की बात को शिकायत में दर्शाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।