Cuttack: भद्रक-नयागढ़ टाउन मेमू ट्रेन को केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, 330 करोड़ में होगा स्टेशन का विकास
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कटक के विधायक मो. मोकिम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के शुरू होने से रोजाना हजारों लोगों को फायदा होगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए 330 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Thu, 30 Mar 2023 11:04 PM (IST)
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा के बहुप्रतीक्षित भद्रक-नयागढ़ टाउन मेमू ट्रेन को गुरुवार दोपहर कटक रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कटक के विधायक मो. मोकिम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के शुरू होने से रोजाना हजारों लोगों को फायदा होगा। भद्रक से नयागढ़ के बीच लोग कम खर्च में यात्रा कर सकेंगे।
विकास के लिए 330 करोड़ मंजूर
इस अवसर पर रेल मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि कटक रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए 330 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। कटक रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे अच्छे रेलवे स्टेशनों में से एक होगा। केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए ओडिशा को 10,000 करोड़ रुपये दिए हैं।2022-23 में बनाई गई 450 किलोमीटर रेलवे लाइन
2009 से 2014 तक, ओडिशा में एक वर्ष में 50 किमी रेलवे लाइनें बनायी जाती थी। वहीं वर्ष 2022-23 में ओडिशा में 450 किलोमीटर रेलवे लाइन बनाई गई है।
रेल मंत्री ने कहा कि जो 75 साल में नहीं हुआ वो एक साल में हो गया। रेल मंत्री ने कहा कि ओडिशा में 57 स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है।
ट्रेन शेड्यूल
भद्रक-नयागढ़ टाउन-भद्रक मेमू ट्रेन भद्रक से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान करेगी और 11.45 बजे नयागढ़ शहर पहुंचेगी। वापसी मार्ग पर यह ट्रेन नयागढ़ शहर से शाम 5.05 बजे रवाना होगी और रात 10.45 बजे भद्रक पहुंचेगी। यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी और दोनों दिशाओं में भद्रक और नयागढ़ शहर के बीच यात्री ठहराव करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।