आंख बंद करते ही चीख पड़ते हैं घायल यात्री, ट्रॉमा में ट्रेन हादसे के 40 पीड़ित; नहीं भूल पा रहे दर्दनाक मंजर
Odisha Train Accident ओडिशा के बालेश्वर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के घायलों की मानसिक स्थित ठीक नहीं है। कटक एससीबी अस्पताल में भर्ती मरीज अचानक से बचाओ-बचाओ चील्लाने लगते हैं। वहीं एक युवक की हालत देखकर लोगों का दिल दहल रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiUpdated: Sat, 10 Jun 2023 08:53 AM (IST)
शेषनाथ राय, भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे को एक सप्ताह हो गया है लेकिन पीड़ित यात्री खौफनाक मंजर नहीं भूल पा रहे हैं। ट्रेन हादसे के 40 से अधिक पीड़ित सदमे में हैं।
कटक एससीबी अस्पताल में इलाज करा रहे कई मरीज बेड पर लेटे-लेटे अचानक 'बचाओ-बचाओ', 'मुझे बचाओ' कहते हुए चिल्ला रहे हैं। वो अचानक से चीख पड़ रहे हैं। उनकी हालत देखकर लोगों का दिल दहल रहा है।
इधर, मानसिक विभाग इन मरीजों के जेहन से बुरी यादें को मिटाने की कोशिश कर रहा है। वो इस बात की काउंसलिंग कर रहे हैं कि ट्रॉमा की स्थिति में ऐसे मरीजों को मानसिक रूप से मजबूत और तनाव मुक्त कैसे बनाया जाए।
अब तक, मनोवैज्ञानिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मानसिक विभाग की ओर से 100 घायलों और उनके परिवार के सदस्यों को परामर्श दिया है। अब इस तरह की काउंसलिंग हर दिन की जा रही है।
20 आईसीयू में
कटक के एससीबी अस्पताल में 105 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 20 आईसीयू में हैं। छह लोगों को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई।ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों की हालत में सुधार हो रहा है। वर्तमान में इलाज करा रहे लोगों में से तीन ने अपने पैर खो दिए हैं। कई लोगों के दोनों पैर टूट गए हैं। कुछ ने अपनी रीढ़ की हड्डी खो दी है।घायलों में से कई की मानसिक स्थिति में संतुलन नहीं है। वे कई चीजें भूल रहे हैं। 2-3 मरीजों के परिजन अब उनके साथ हैं, लेकिन वो उनपर विश्वास नहीं कर रहे हैं।
कोलकाता से चेन्नई काम के सिलसिले में जा रहे एक घायल के पैर और हाथ की हड्डी टूट गई है। सूचना मिलने पर परिजनों ने सबसे पहले बालासोर और भद्रक अस्पताल में उसकी तलाश की। एससीबी आए तो वह वहां मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।