Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Odisha News: ओडिशा के इतने नवनिर्वाचित विधायकों के पास है करोड़ों की संपत्ति, ये हैं सबसे अमीर MLA

ओडिशा इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 147 निर्वाचित विधायक उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। इसके जरिए संस्थान को पता चला कि 2024 में नवनिर्वाचित विधायकों में से 73 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं और जबकि 2019 के चुनावों में 95 करोड़पति विधायक करोड़पति चुने गए थे। इनमें बीजद के सनातन महाकुड़ सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 08 Jun 2024 12:10 AM (IST)
Hero Image
ओडिशा के इतने नवनिर्वाचित विधायकों के पास है करोड़ों की संपत्ति

जागरण संवददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में नवनिर्वाचित विधायकों में से 73 प्रतिशत करोड़पति हैं। इनमें बीजद के सनातन महाकुड़ सबसे अमीर विधायक हैं जिनकी कुल संपत्ति 227.67 करोड़ रुपये है। ओडिशा विधानसभा में 147 सदस्य हैं।

ओडिशा इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सभी 147 निर्वाचित विधायक उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है और पाया है कि 2024 में नवनिर्वाचित विधायकों में से 73 प्रतिशत करोड़पति हैं, जबकि 2019 के चुनावों में 95 विधायक यानी (65 प्रतिशत) करोड़पति विधायक चुने गए थे।

ये हैं करोड़पति विधायक

इस बार 107 करोड़पति विधायकों में से 52 विधायक भाजपा से, 43 बीजेडी से, 9 कांग्रेस से, 1 सीपीआई (एम) और 2 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

गौरतलब है कि भाजपा ने 78 विधानसभा सीटें जीतीं हैं, जबकि बीजद ने 51, कांग्रेस ने 14, तीन निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए और माकपा ने 2024 के विधानसभा चुनावों में एक सीट जीती है।

इनके खिलाफ घोषित हैं आपराधिक मामले

उसी तरह से 147 विजयी उम्मीदवारों में से 85 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें 67 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के 78 विजयी विधायक उम्मीदवारों में से 46 और बीजद के 51 विजयी विधायक उम्मीदवारों में से 12 ने अपने हलफनामों में घोषणा की है कि वे अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

इसी तरह, कांग्रेस के 14 विजयी विधानसभा उम्मीदवारों में से पांच, माकपा के एक और तीन निर्दलीय विजयी उम्मीदवारों पर भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ओडिशा विधानसभा चुनावों में प्रति जीते उम्मीदवार की औसत संपत्ति 7.37 करोड़ रुपये है जबकि 2019 के विधानसभा चुनावों में यह 4.41 करोड़ रुपये थी।

ये हैं सबसे अमीर विधायक

जीतने वाले विधायकों में चंपुआ के विधायक सनातन महाकुड़ (बीजद) 227.67 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं। बालेश्वर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले बीजद की सुबासिनी जेना 135.17 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ दूसरी सबसे अमीर विधायक हैं।

सबसे कम संपत्ति वाले तीन विधायकों में भाजपा की बांगरीपोशी विधानसभा सीट से संजली मुर्मु (35,076 रुपये), चित्रकोंडा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मंगू खिल्ला (1.47 लाख रुपये) और लक्ष्मीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के पबित्र सुंटा (2.90 लाख रुपये) हैं।

जीते उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता

43 विजयी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 से 12 के बीच घोषित की है, जबकि 97 विजयी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक और उससे अधिक है और 7 अन्य डिप्लोमा धारक हैं।

इसमें कहा गया है कि कुल 147 विजयी उम्मीदवारों में से 68 की उम्र 25 से 50 साल के बीच है जबकि 79 ने अपनी उम्र 51 से 80 साल के बीच घोषित की है। इसके अलावा, राज्य विधानसभा में महिला उम्मीदवारों की संख्या 2019 के चुनावों में निर्वाचित 13 से घटकर 11 हो गई।

Cuttack लोकसभा सीट से विजेता BJP उम्मीदवार Bhartruhari Mahtab ने इतनी बार की जीत हासिल, ऐसा रहा इनका चुनावी संघर्ष

Congress विधायक JP पटेल के खिलाफ BJP का एक्शन, दल-बदल कार्यवाही की कर दी मांग; दो हफ्ते में देना होगा जवाब

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें