Move to Jagran APP

Odisha News: अपने लिए दुल्‍हन मांगने जिला कलेक्‍टर के पास पहुंचा दिव्‍यांग, कहा- कोई दे नहीं रहा अपनी लड़की

Odisha News ओडिशा के अनुगुल जिले के छेंडीपदा पंचायत समिति कार्यालय में सोमवार को अनुगुल कलेक्टर का जन सुनवाई शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें एक दिव्‍यांग युवक भी शामिल था जिसने अपने लिए जीवन साथी की मांग की। उसका कहना है कि कोई उसे अपनी बेटी नहीं देता क्‍योंकि वह दिव्‍यांग है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 08 Aug 2023 12:17 PM (IST)
Hero Image
जीवन साथी की तलाश में कलेक्‍टर के पास पहुंचा दिव्‍यांग युवक।
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। Odisha News: कलेक्टर महोदय, मैं दिव्यांग हूं। इसके लिए कोई मुझे बेटी नहीं दे रहा है। मेरे माता-पिता बूढ़े हैं। वे खाना नहीं बना सकते और खा नहीं सकते। बड़ा भाई अलग रहता है इसलिए मुझे एक जीवन साथी की जरूरत है।

युवक की शिकायत सुन भावुक हुए लोग

यदि आप अनुगुल के किसी भी आश्रम से मेरे लिए जीवन साथी की व्यवस्था करेंगे तो मेरा और मेरे बूढ़े माता पिता का कल्याण होगा। एक दिव्यांग युवक ने कलेक्टर को आवेदन लिखकर कलेक्टर द्वारा आयोजित जन सुनवाई व शिकायत निवारण शिविर में अपने लिए जीवनसाथी तलाशने की गुहार लगाई है। इस घटना ने शिविर में मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया।

कलेक्‍टर की जन सुनवाई में युवक की अपील

युवक की अजीबोगरीब और भावुक अपील से जहां सभी हैरान हैं, वहीं चारों तरफ इस घटना की चर्चा जोरों पर है। यह घटना अनुगुल जिले के छेंडीपदा पंचायत समिति कार्यालय की है, जहां सोमवार को अनुगुल कलेक्टर का जन सुनवाई शिविर आयोजित किया गया था।

अनुगुल जिला कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वाईं खुद इस जन सुनवाई शिविर में उपस्थित रह कर लोगों के आवेदन व शिकायत की सुनवाई कर रहे थे। इस शिविर में लोगों की लाइन देखी गई और सभी ने आवेदन के माध्यम से जिला कलेक्टर से शिकायत की। जिला कलेक्टर को सभी से शिकायती पत्र मिल रहे थे, जहां शिकायतकर्ताओं के मुद्दे को हल करने का वादा किया गया।

जीवन साथी की तलाश में दर-दर भटक रहा युवक

इस बीच, छेंडीपदा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नुआपाड़ा गांव के मुरलीधर महापात्र के छोटे बेटे संजीव महापात्र ने एक आवेदन के माध्यम से जिला कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उनकी शिकायत थोड़ी अजीब थी। उन्होंने जिला कलेक्टर से जीवन साथी खोजने का आग्रह किया। जिसने सभी को हैरान कर दिया।

हालांकि, जिला कलेक्टर या जिला प्रशासन की ओर से इस विषय पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब आगे यह देखना है कि दिव्यांग संजीव महापात्र जिला प्रशासन के सहयोग से दुल्हन खोजने में कितना सफल हो पाते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।