कब थमेगा हादसों का सिलसिला... मैट्रिक परीक्षार्थी के सिर पर चढ़ा ट्रक, मौत पर लोगों ने जमकर काटा बवाल
ओडिशा में आज सुबह-सुबह फिर से एक भीषण हादसा हो गया। एक बाइक सवार मैट्रिक परीक्षार्थी को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इतना ही ट्रक उसके सिर पर चढ़ गया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र की मौत से लोगों में आक्रोश है। विरोध में सड़क जाम कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, राउरकेला। आज सुबह 5 बजे ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सुंदरगढ़-हेमगगिर रोड पर चोकरामाल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार मैट्रिक परीक्षार्थी को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी और उसके सिर पर चढ़ गया।
मौके पर छात्र की दर्दनाक मौत
इस कारण संबंधित छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सर्गीपाली ढेलसरा निवासी अर्मन राय के रुप में की गई है। वह नियालीपाली हाई स्कूल सेंटर पर परीक्षा दे रहा था।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
हादसे के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न होने के बाद लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दी। जिससे सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए। जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं। उधर सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस गुस्साए लोगों को समझाने में जुटी है।यह भी पढ़ें: ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं बिल गेट्स, सीएम पटनायक से करेंगे मुलाकात; इस चीज का करेंगे अध्ययन
यह भी पढ़ें: खून से रंगी Odisha की सड़कें: दर्दनाक हादसे में तीन कलाकारों की मौत; चार की हालत गंभीर