तलाकशुदा महिला का इंटरनेट पर ट्रक चालक से दोस्ती पड़ी महंगी, पहले खूब उठाया फायदा, फिर गर्दन काट फेंकी लाश
तलाकशुदा शीला बेहरा की आरोपित ट्रक चालक गोपीनाथ साहू से दोस्ती इंटरनेट मीडिया पर हुई थी। गोपीनाथ शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है। वह शीला का शारीरिक शोषण भी करने लगा और पैसे भी उधार लिए। बाद में शीला उससे शादी करने की जिद करने लगी और अपने पैसे वापस मांगे तो गोपी ने गर्दन काट उसकी हत्या कर दी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 15 Sep 2023 04:56 PM (IST)
संवाद सूत्र, संबलपुर। स्थानीय बुर्ला थाना इलाके की 45 वर्षीय तलाकशुदा महिला शीला बेहेरा से प्रेम के बहाने उसका शारीरिक शोषण करने समेत उससे 18 हजार रुपए उधार लेने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
इसके बाद उसके शव को बरगढ़ जिला के भटली थाना अंतर्गत भडिगां जीरा नदी ब्रिज के नीचे फेंककर फरार हो जाने वाले आरोपित गोपीनाथ साहू को गुरुवार के दिन भटली पुलिस ने बिजेपुर थाना इलाके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
महिला का गर्दन कटा शव बरामद
गुरुवार की शाम बरगढ़ एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तपन महांती, एसडीपीओ पदार्विंद त्रिपाठी और भटली थानेदार विभूति भूषण दलेई उपस्थित रहे और बताया कि 6 सितंबर के दिन भटली थाना अंतर्गत भडिगां जीरा नदी ब्रिज के नीचे एक महिला का गर्दन कटा शव मिलने के बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।यह भी पढ़ें: Scrub Typhus: ओडिशा में तेजी से पैर पसार रहा स्क्रब टाइफस, महज एक महीने में पांच की मौत, अलर्ट मोड पर सरकार
सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की दोस्ती
इस जांच पड़ताल के दौरान मृत महिला की पहचान संबलपुर जिला के बुर्ला थाना इलाके की शीला बेहेरा के रुप में हुई। मृतका का परिचय मिलने के बाद पुलिस ने आगे की जांच पड़ताल शुरू की। पता चला कि शीला तलाकशुदा थी।कुछ महीने पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी जान पहचान बरगढ़ जिला के पदमपुर इलाके के ट्रक चालक गोपीनाथ साहू के साथ हुई थी। गोपीनाथ अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बरगढ़ के पथर्ला में रहता है।शीला से जान पहचान के बाद गोपीनाथ उसके साथ काफी घुलमिल गया और शीला का शारीरिक शोषण भी करने लगा। इसी दौरान उसने शीला से 18 हजार रुपए उधार भी लिए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।