Move to Jagran APP

Odisha News: बीजद देश की तीसरी सबसे धनी पार्टी, कोरोना काल में भी बीजद की संपत्ति में 143 प्रतिशत का इजाफा

ADR Report बीजद देश के 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में तीसरा सबसे अमीर दल है। नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद की संपत्ति में एक साल में लगभग 143.92 प्रतिशत (280 करोड़ रुपये) की वृद्धि हुई है। यह पूरे देश में दूसरा सबसे अधिक है। कोरोना काल में जब आम लोगों के पास पैसों की किल्लत थी तो बीजेडी की संपत्ति में इजाफा साफ नजर आ रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarPublished: Sun, 03 Dec 2023 09:34 AM (IST)Updated: Sun, 03 Dec 2023 09:34 AM (IST)
बीजद देश की तीसरी सबसे धनी पार्टी (जागरण)

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीजद देश के 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में तीसरा सबसे अमीर दल है। नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद की संपत्ति में एक साल में लगभग 143.92 प्रतिशत (280 करोड़ रुपये) की वृद्धि हुई है। यह पूरे देश में दूसरा सबसे अधिक है। कोरोना काल में जब आम लोगों के पास पैसों की किल्लत थी तो बीजेडी की संपत्ति में इजाफा साफ नजर आ रहा है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

एडीआर ने देश के 44 प्रमुख क्षेत्रीय दलों द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई संपत्ति के ब्योरे का विश्लेषण करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। एडीआर ने वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 में इन क्षेत्रीय दलों की संपत्ति, आय-व्यय, कर्ज आदि पर तुलनात्मक विस्तृत रिपोर्ट जारी की।

इन 44 क्षेत्रीय दलों की कुल संपत्ति 2020-21 में 2,249.25 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में 3,000.62 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, 2020-21 में 44 क्षेत्रीय दलों और 2021-22 में 37 क्षेत्रीय दलों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है।

बीजद सहित देश के 10 प्रमुख क्षेत्रीय दलों की संपत्ति 2020-21 के 1959.351 करोड़ रुपये से 48.48% बढ़कर 2021-22 में 2909.186 करोड़ रुपये हो गई। समाजवादी पार्टी 561.46 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी है। इसी तरह तेलंगाना में बीआरएस की कुल संपत्ति 512.24 करोड़ रुपये है। बीआरएस को दूसरी सबसे अमीर पार्टी है। एक साल में समाजवादी पार्टी की संपत्ति में 6.90 करोड़ रुपये (1.23%) और बीआरएस की संपत्ति में 192.69 (60.30%) की वृद्धि हुई।

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद 474.42 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ देश की तीसरी क्षेत्रीय सबसे अमीर पार्टी है। वित्त वर्ष 2020-21 में बीजद की संपत्ति 194.50 करोड़ रुपये थी। 2021-22 (एक वर्ष में) तक 143.92% बढ़कर 474.42 करोड़ रुपये हो गई। एक साल में संपत्ति में 279.92 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल बीजेडी का कर्ज 86,000 रुपये से बढ़कर 1.36 करोड़ रुपये हो गया है।

दिलचस्प बात यह है कि डीएमके के बाद बीजेडी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसकी संपत्ति कोरोना महामारी के दौरान यानी इस वित्तीय वर्ष में इस हद तक बढ़ी है। किसी अन्य पार्टी की संपत्ति में इतने प्रतिशत की वृद्धि नहीं हुई है।

डीएमके की संपत्ति 115.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 399.05 करोड़ रुपये हो गई। डीएमके की संपत्ति में एक साल में 283.34 करोड़ रुपये (244.88%) का इजाफा हुआ है। किसी अन्य क्षेत्रीय पार्टी ने संपत्ति में इतनी बड़ी वृद्धि नहीं देखी है। एक साल में अन्य दलों के बीच जदयू की संपत्ति में 95.78 प्रतिशत (82.62 करोड़ रुपये), आम आदमी पार्टी की संपत्ति में 71.76 प्रतिशत (15.65 करोड़ रुपये) और बीआरएस की संपत्ति में 60.30 प्रतिशत (192.69 करोड़ रुपये) की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें

Bihar News: बिहार के 40 कॉलेजों की मान्यता रद्द, इस वजह से शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला

Bihar News: जीबी रोड में नशे की हालत में युवक, पुलिस ने ली तलाशी तो सन्न रह गया दिमाग



This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.