Air Asia Flight Bird-Hit: पक्षी से टकराया एयर एशिया विमान, ओडिशा के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुणे जाने वाले एयर एशिया के विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की है। बताया जा रहा है कि प्लने टेक ऑफ के तुरंत बाद ही विमान से पक्षी के टकराने पर इस इमरजेंसी लैंडिंग को अंजाम दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Thu, 02 Mar 2023 08:10 PM (IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुणे जाने वाले एयर एशिया के विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की है।
बताया जा रहा है कि प्लने से टेक ऑफ के तुरंत बाद ही पक्षी के टकराने पर इस इमरजेंसी लैंडिंग को अंजाम दिया गया है।
वहीं समाचार एजंसी ANI के अनुसार एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि पूरे विमान में हुए किसी भी तरह के संभावित नुकसान का आकलन किया जा रहा है, हालांकि इस लैंडिंग के दौरान सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।Odisha | Pune bound Air Asia flight made an emergency landing at Biju Patnaik International Airport in Bhubaneswar after a bird-hit incident, soon after the take off. Aircraft being assessed, all passengers safe: Airport Authority pic.twitter.com/4PyNPHsYx7
— ANI (@ANI) March 2, 2023
इसके अलावा एयर एशिया एयरलाइन की ओर से भी बयान सामने आया है कि पक्षी के टकराने के बाद विमान की विस्तृत जांच के लिए भुवनेश्वर लैंडिंग करवाई।कंपनी ने कहा कि हम यात्रियों की सेवा जारी है और अन्य निर्धारित फ्लाइट्स पर इस घटना से प्रभाव कम पड़े, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।