Odisha News: अनुगुल में नए SP सुधांशु शेखर मिश्र ने संभाली कमान, नशामुक्ति और कानून व्यवस्था पर की बैठक
Odisha News अनुगुल जिले के नए एस पी सुधांशु शेखर मिश्र ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में नशामुक्ति अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था व साइबर अपराध इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की। नशे के इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Tue, 10 Jan 2023 11:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अनुगुल/भुवनेश्वर: ओडिशा में नए एसपी सुधांशु शेखर मिश्र ने जिले की कमान संभाली है। इस दौरान सोमवार करीब 11 बजे उन्होंने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में नशामुक्ति, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था व साइबर अपराध इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'वह युवाओं को नशे की गिरफ्त से वापस लाने को प्राथमिकता देंगे।'
नशे के इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चूंकि अनुगुल एक औद्योगिक जिला है । यहां विभिन्न प्रकार से अपराध बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के प्रयास किए जाएंगे।
24 घंटे मिलेगा पुलिस का सहयोग
इसी तरह साइबर अपराध को कैसे कम किया जाए, इस पर भी जागरूकता पैदा की जाएगी। एस पी मिश्र ने आगे कहा कि संपत्ति विवाद से जुड़े अपराधों को कम करने के लिए कदम उठाए जाने के साथ आम लोगों के लिए पुलिस का सहयोग चौबीसों घंटे रहेगा। ज्ञात हो कि सुधांशु शेखर मिश्र 2012 बैच के ओड़िशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं तथा इन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला से बी-टेक इंजिनीरिंग की डिग्री लेने के साथ आईटी इंजीनियर की नौकरी भी की है।अनुगुल जिले से पहले मिश्र बालेश्वर के SP थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके नेतृत्व में छापेमारी के दौरान पुलिस ने करोड़ों रुपये के ड्रग्स, गांजा व नशीली वस्तुओं को जब्त करने के साथ तस्करों को जेल भेजा गया । इनके कार्यकाल में बालेश्वर में जहां, अपराधियों में खौफ था वहीं आम नागरिक के लिए आईपीएस मिश्र काफी नेकदिल व खुशमिजाज थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।